---Advertisement---

Sidhi news:आग लगने से चक्की दुकान एवं लाखों की सामग्री खाक

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:पुलिस चौकी पिपरांव अंतर्गत बघवार बहेरा में आज सुबह करीब 7 बजे चक्की दुकान में आग लगने से दुकान के साथ ही लाखों की सामग्री जलकर खाक हो गई। बघवार निवासी प्रवीण सिंह कछवार पिता देवेन्द्र सिंह ने बताया कि उसकी चक्की दुकान बघवार बहेरा में थी। आज सुबह करीब 7 बजे समीप के एक व्यवसायी ने फोन पर सूचना दी कि उसकी चक्की दुकान में आग लग गई है। जिसके बाद वह जल्द ही मौके पर पहुंचा। सूचना पाकर अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट का फायर ब्रिगेड भी पहुंच गया था। आग इतनी विकराल थी कि उस पर काबू पाने में करीब दो घंटे लगा।

Sidhi news:आग बुझने के बाद देखा गया तो वहां मौजूद समूची सामग्री जलकर नष्ट हो चुकी थी। अंदेशा है कि बिजली शार्ट सर्किट की वजह से दुकान में आग लगी। आग लगने से चक्की, मोटर, टायर, ट्यूब, गेंहूं, कूलर, पंखा समेत समूची सामग्री जल गई। पीड़ित व्यवसायी द्वारा आग लगने की लिखित रिपोर्ट पिपरांव चौकी पुलिस में की गई। जिसके बाद पुलिस ने भी मौके पर आकर निरीक्षण किया तथा बयान दर्ज किया। पीड़ित प्रवीण सिंह कछवाह ने बताया कि आग लगने से करीब 5 लाख की क्षति उसे हुई है। इस घटना के बाद से उसकी आजीविका का साधन भी पूरी तरह से छिन गया है। जिसके चलते उसके पूरे परिवार का भारी आर्थिक संकट आ गया है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment