Sidhi news:सीधी हमेशा से अपने मेहमान नवाजी और आदर सत्कार के लिए जाना जाता रहा है। ट्रांसफ्रेम इन्द्रवती नाट्य समिति, आर्ट ऑन क्लिक द्वारा आयोजित विंध्य अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव मे शिरकत करने आए भारत के विभिन्न राज्यों और विदेश से आए मेहमान यहां के लोगों और उनके आदर सत्कार की तारीफ करते हुए और विंध्य की याद को समेटे हुए सिद्धभूमि सीधी की धरा से विदा लेते हुए।
Sidhi news:अपने अपने देश वापस लौट गए। अपने देश की भाषा संस्कृति को अपनी फिल्मों के माध्यम से भारत और विंध्य के लोगों के बीच साझा करते हुए यहां की कला, संस्कृति और खान-पान से रूबरू हुए फिल्मकारों ने कहा कि हम देश-विदेश के कई फिल्म महोत्सवों में हिस्सा लेते हैं लेकिन सीधी जैसा प्यार और सम्मान कहीं भी देखने को नहीं मिला। सभी ने दुबारा सीधी आने की इच्छा जताई है। फिल्म महोत्सव के संरक्षक डॉ. अनूप मिश्रा ने सभी शहरवासियों, सहयोगियों और मीडिया कर्मियों का हृदय से आभार व्यक्त किया है जिनके कारण सीधी का मान बढ़ा और फिल्म महोत्सव के छठवे संस्करण का सफल आयोजन हो सका है। इस दौरान कार्यक्रम में इटली, बांग्लादेश, स्पेन, यूक्रेन, फिनलैंड, संयुक्त राज्य अमेरिका से विदेशी मेहमान आए थे।
No Comment! Be the first one.