Sidhi news:कुबरी के धरना प्रदर्शन में शामिल होगे पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल

January 7, 2025, 9:53 AM
One Min Read
4 Views
20250107 095414 News E 7 Live

Sidhi news:सिहावल जनपद अंतर्गत ग्राम कुबरी फोर लेन के बगल में ललितपुर-सिंगरौली रेल परियोजना के पीड़ित किसानों ने धरना देने के लिए एसडीएम कार्यालय बहर को सूचना पत्र दे कर सूचित किया था। किसानों का कहना है कि बिना पूर्ण मुआवजा दिएए रेलवे ठेकेदारों द्वारा जबरन उनके खड़ी फसल गेहूं में मिट्टी पटने का काम शुरू कर दिया गया है। आज तक जमीन के बदले नौकरी की बात तो यह सरकार कर नहीं रह और न ही आज तक पूरा मुआवजा दिया।

Sidhi news:वर्तमान में बने हुए घर, अवार्ड में छोड़ दिया गया और सिंचित भूमियों का मुआवजा असिंचित के रेट से होने के कारण कई किसानों ने मुआवजा लेने से मना कर दिया। रेलवे ठेकेदारों द्वारा जबरन घर गिराने की कोशिश की जा रही है। किसानों ने सभी पीड़ित किसान भाइयोंसहित भाजप कांग्रेस सहित सभी पार्टियों के जनप्रतिनिधियों को धरने मे शामिल होने की अनुनय विनय को थी जिसमें भाजपा दल सरकार होने के कारण भाजपा के नेता सरकार के दबाव में बोलने को तैयार नहीं पर किसानों और आम जनता की हतैषी वाली कांग्रेस पार्टी के पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल सहित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुचवाही के अध्यक्ष षज्ञराज साहू वरिष्ठ नेता गंगा प्रसाद शुक्ला, गोपाल सिंह आम आदमी के क्षेत्रीय नेता चंद्रमा राम द्विवेदी, भीम पर्टी समर्थित सुदमा कोल व पीड़ित कई बड़े किसनों सहित भारी संख्या में जनता जन आंदोलन का हस्सा बनेगी।

Exit mobile version