Sidhi news:सीधी के कुसमी विकाश खण्ड के शासकीय हाई स्कूल के प्राचार्य पूर्व बीईओ धर्मपाल सिहं ने अपने सहयोगियो एवं स्टाप और विभागीय लोगो और सम्माननीयो ग्रामीणो को बुलाकर विदाई के तीन दिन पहले ही दुआरी अपने ही विद्यालय प्रांगण में मिलन समारोह कार्यक्रम रखा जहां उनके द्वारा किये गये कार्यो की बखान लोगो के द्वारा किया गया वही जब बीईओ पद मे थे तब उनका कार्यकाल सराहनीय रहा आदिवासी समाज से आने वाले ये प्राचार्य बाखूबी अपने कर्तव्यो पर खरे उतरे ऐसा शिक्षको ने संबोधित किया वही कार्यक्रम के बाद सभी को स्वल्पाहार कराया।
वही शासकीय हाई स्कूल दुआरी प्राचार्य धर्मपाल सिंह को उपस्थित अधिकारियो व शिक्षकों ने दी विदाई भी दे दी,
Sidhi news:कार्यक्रम मे जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिंह जनपद अध्यक्ष श्यामवती सिंह, बीजेपी मण्डल अध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह बी०ई०ओ कुसमी, बी०आर०सी कुसमी, राजकुमार सिंह प्राचार्य माडल स्कूल कुसमी,दिनेंद्र प्रताप सिंह जूरी हाई स्कूल प्राचार्य जन शिक्षक संजय सिंहा रजनीश मौर्या सहित कई शिक्षक व ग्रामीण उपस्थित थे।