Sidhi news:फोर व्हीलर ने मारी बाइक को टक्कर,पुल के नीचे गिरी

August 14, 2024, 2:39 PM
One Min Read
3 Views
20240814 200841 News E 7 Live

Sidhi news: बहरी सोन नदी पुल में अज्ञात फोर व्हीलर बाहन ने बाइक चालक को मारी टक्कर,पुल के नीचे गिरा बाइक सवार

Sidhi news : सीधी जिले के अमिलिया से बहरी पहुंच मार्ग के मध्य में सोन नदी स्थित है जहां पुल में आज बुधवार के दिन तेज रफ्तार अज्ञात फोर व्हीलर वाहन ने बाइक चालक को ठोकर मार दी जिसकी वजह बाइक चालक पुल के नीचे गिर गया। जानकारी लगते ही लोगों का हुजूम उमर पड़ा और बाइक चालक को निकालने के लिए पुलिस मौके पर पहुंच गई।

 

जानकारी लगते ही सिहावल क्षेत्र के पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल भी मौके पर पहुंच गए। जहां उन्होंने थाना प्रभारी बहरी और अमिलिया से बात की जहां दोनों स्थानों के प्रभारी अपनी टीम को मौका स्थल पर भेजें तथा बाइक चालक को बाहर निकल गया।

वही पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने जानकारी देते हुए बताया है कि अज्ञात फोर व्हीलर वाहन की टक्कर से वह व्यक्ति घायल हुआ है। जहां जानकारी लगते ही हमने बाइक चालक को सुरक्षित बाहर निकाल दिया है और प्राथमिक उपचार के लिए भेज दिया है। घायल व्यक्ति का नाम अमिलिया निवासी लाल चंद्र गुप्ता है।

Exit mobile version