Sidhi news:सीधी शहर की सफाई व्यवस्था आज से पूरी तरह चरमराने जा रही है। नगर पालिका के आउटसोर्स सफाईकर्मियों ने अपने भुगतानों में लगातार हो रही देरी और उपेक्षा से तंग आकर मंगलवार सुबह से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। हड़ताल के कारण 24 वार्डों में सफाई पूरी तरह ठप रहेगी और शहरवासियों को कचरे के ढेरों के बीच रहने को मजबूर होना पड़ेगा।
Sidhi news:सफाईकर्मियों ने बताया कि पिछले 4 साल से उन्हें पीएफ जमा नहीं हुआ है। वहीं 9 महीने से एरियर का भुगतान नहीं किया गया है और डेढ़ महीने से वेतन भी नहीं मिला है। ऐसे में आर्थिक संकट से जूझ रहे सफाई कर्मचारी अब विरोध का रास्ता अपनाने को मजबूर हो गए हैं। कुल 33 कर्मचारी इस समय हड़ताल पर बैठे हैं, जबकि शहर की पूरी सफाई इन्हीं पर निर्भर रहती है।
सफाईकर्मी सिद्धार्थ भारती ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा—
“यह पहली बार नहीं हुआ है। कभी 3 महीने तो कभी 2 महीने बाद वेतन मिलता है। हमारे इंचार्ज हमें यह तक कह देते हैं कि ‘जब मन पड़ेगा तब वेतन देंगे, काम करना हो तो करो, नहीं तो छोड़ दो।’ ऐसी स्थिति में हम कैसे काम करें? मजबूर होकर आज हड़ताल पर आना पड़ा है। जब तक हमारी सभी मांगें पूरी नहीं होंगी, हम काम पर नहीं लौटेंगे।”
Sidhi news:हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों में सिद्धार्थ भारती, सुनील भारती, सागर भारती, नंदू भारती, नीरज, सुदर्शन सहित कुल 33 सफाईकर्मी शामिल हैं।
वहीं सफाईकर्मी इंचार्ज गौरव सिंह का कहना है कि उनका काम केवल अटेंडेंस लगाकर सीएमओ को भेजना है।
उन्होंने कहा—“वेतन जारी करने का अधिकार हमारा नहीं है। सीएमओ मैडम की ओर से अभी तक वेतन संबंधित कोई निर्देश नहीं आया है।”
जब सीएमओ मिनी अग्रवाल से इस संबंध में बात की गई, तो उन्होंने किसी भी प्रकार की जानकारी देने से साफ इनकार कर दिया और कहा कि फिलहाल इस मामले पर कोई टिप्पणी करना उचित नहीं है।
