Sidhi news:रेलवे के चिन्हित मुद्दों को प्राथमिकता पर निराकृत करायें-कलेक्टर

January 20, 2025, 6:40 PM
2 Mins Read
3 Views
FB IMG 1737378419403 News E 7 Live

Sidhi news:समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी द्वारा रीवा-सीधी-सिंगरौली नई रेलवे लाइन के भू-अर्जन के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। कलेक्टर ने कहा कि रीवा-सीधी-सिंगरौली नई रेलवे लाइन के भू-अर्जन के कार्यों को प्राथमिकता दें। उप मुख्यमंत्री महोदय के समीक्षा बैठक में चिन्हित मुद्दों पर प्राथमिकता से कार्यवाही करते हुए निराकृत करायें तथा प्रतिदिन की गई कार्यवाही से अवगत करायें। कलेक्टर ने रेलवे के अधिकारियों से निरंतर समन्वय स्थापित करने तथा प्रगतिरत कार्यों की सूची संबंधित उपखण्ड अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। 

Sidhi news:मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने शिविरों में प्राप्त समस्त आवेदनों को पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि उपखण्ड अधिकारी (राजस्व) खण्ड स्तर पर अभियान के क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा करें। शिविर में प्राप्त आवेदनों पर निर्धारित समय-सीमा में कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। योजनाओं के लाभ से वंचित हितग्राहियों को चिन्हांकित कर उन्हें शत-प्रतिशत लाभान्वित करें। इस अभियान के बाद कोई भी पात्र हितग्राही योजना के हितलाभ से वंचित नहीं रहे। 

Sidhi news: बैठक में कलेक्टर द्वारा सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों की विस्तृत समीक्षा की गई। कलेक्टर ने कहा कि सभी विभाग प्रमुख अपने विभाग से संबंधित शिकायतों की नियमित समीक्षा करेंगे। स्वयं भी शिकायतकर्ताओं से संपर्क करेंगे तथा अधिक से अधिक शिकायतों का संतुष्टि के साथ निराकरण सुनिश्चित करेंगे। कलेक्टर ने अभियान चलाकर अधिक से अधिक शिकायतों को संतुष्टि के साथ निराकृत करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने बजट के अभाव में लंबित शिकायतों की सूची तैयार करने तथा उसके संबंध में वरिष्ठ कार्यालय को मांग पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कलेक्टर ने समाधान ऑनलाइन में चयनित विषयों से संबंधित शिकायतों को प्राथमिकता पर निराकृत करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने प्रत्येक माह समाधान दिवस का आयोजन करने तथा शिकायकर्ताओं से संपर्क कर उनकी समस्याओं को समझने तथा संतुष्टि के साथ निराकृत करने के निर्देश दिए हैं। लोक शिक्षण विभाग में निम्न गुणवत्ता से बंद शिकायतों पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए संबंधित एल 1अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए हैं।

Sidhi news:कलेक्टर द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि गणतंत्र दिवस समारोह के गरिमामय आयोजन के लिए सौंपी गई जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी गंभीरता और सजगता से करें। इसके लिए राज्य शासन द्वारा विस्तृत निर्देश जारी किए गए हैं जिसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुमन राज ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों की सूची 23 जनवरी के पूर्व उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

Sidhi news :बैठक में उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा, सिहावल एसपी मिश्रा, कुसमी प्रिया पाठक, मझौली आर पी त्रिपाठी, चुरहट शैलेश द्विवेदी सहित विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version