Sidhi news:सहजी तालाब में डूबने से बालिका की हुई मौत

May 29, 2025, 7:21 PM
One Min Read
4 Views
20250529 191930 News E 7 Live

Sidhi news:सीधी जिले के जनपद सिहावल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सहजी निवासी इस्लामुद्दीन मुस्लिम के बिटिया की पुत्री सोनवर्षा नानी के यहां घूमने आई थी। जिसका नाम रुखसार उम्र 5 साल है। माता रहमुल पिता अब्दुल रशीद अंसारी उम्र 32 वर्ष है। नया तालाब में मृत अवस्था में बच्ची मिली है। जानकारी के अनुसार मौके पर पुलिस पहुंची थी। 

Sidhi news:घटना के जांच में जुटी मौके स्थल पर पुलिस पंचनामा लिया गया। जहां चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं। इस मामले में पिता ने आरोप लगाया है कि मेरी बच्ची को किसी ने मार कर फेंक दिया है। फिलहाल थाना प्रभारी अमिलिया राकेश बैस द्वारा शव वाहन से पोस्टमार्टम सीधी के लिए भेजा गया। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच करने की बात कह रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि हत्या है या खुद तालाब में कूदकर मौत हो गई है। इस पर आगे की कार्यवाही होना माना जा सकता है।

Exit mobile version