Sidhi news:देर रात तक रहता है सुरा प्रेमियों का जमावड़ा, पुलिस नहीं करती निगरानी
Sidhi news : गोपालदास बांध स्थित रेस्ट हाउस व उसके आसपास के क्षेत्र की हालत खस्ताहाल नजर आ रही है। रेस्ट हाउस में अव्यवस्था का आलम बना हुआ है। जिसमें शाराबियों का जमावड़ा लगा रहता है। यह शाराबियों ने रेस्ट हाउस के चौकीदारों से सांठ-गांठ बना के गेट के अन्दर अंधेरा होते ही पहुंच जाते हैं और शराब पीकर बोतल, पानी के पाउच सहित अन्य सामग्री बांध के किनारे फेंक जाते हैं। रेस्ट हाउस परिसर के आसपास की गंदगी से पानी व घाट दोनो खराब हो रही है। हैरानी की बात यह है कि शराबियों में पुलिस का कोई डर नहीं है।
Sidhi news:जिलें में ऐसे दर्जन भर सार्वजनिक जगह है। जहां पर शराबी शाम के अंधेरा होते ही पहुंचने लगते हैं। जिससे आस-पास के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। पुलिस कभी-कभार कार्रवाई करती हैं, तो कुछ दिन तक शराबियों में कार्रवाई का खौफ बना रहता हैं लेकिन कुछ दिन में भी फिर पहले जैसे हालत बन जाते हैं। जिला मुख्यालय में पर्यटन की संभावना को तलाशने गोपालदास बांध क्षेत्र को विकसित करने का काम अभी शुरू होने ही वाला है और यहां शाम होते ही शराबी पहुंचकर कब्जा जमा लेते हैं। हालाकि अभी लाइट की व्यवस्था नहीं होने से शराबी अंधेरे का फायदा उठाते हैं।
विधायक ने दिया सौंदर्यीकरण के लिए बजट
Sidhi news:सीधी विधायक श्रीमती रीती पाठक द्वारा लाखों की लागत से गोपालदास बांध क्षेत्र व रेस्ट हाउस का सौंदर्यीकरण की योजना बनाई गई है। जिसका भूमिपूजन कार्यक्रम भी किया जा चुका है। गोपालदास बांध के बीच में मछली पालन, नौका बिहार, चौपाटी व लाईटिंग सहित अन्य व्यवस्था किए जाने पर यह क्षेत्र शहर के मध्य पर्यटन के लिहाज से महत्वपूर्ण आकर्षण का केंद्र बन सकता है। इससे जिले के नगरीय क्षेत्र के अलावा अन्य स्थान से भी लोग यहां घूमने फिरने आएगें।
Sidhi news:पर्यटन स्थल के विकास होने से लोगों के आवागमन से यहां चहल-पहल रहेगी और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे, लेकिन यहां अंधेरा होते ही नशेडियों के पहुंचते ही माहौल खराब होने लगता हैं। इसके कारण यहां आसपास के स्थानीय लोगों में भी रात के समय निकलने में भय बना रहा है।