Sidhi news: प्रशासन की अनदेखी से जर्जर हो रहा शासकीय प्राथमिक कन्या पाठशाला

October 20, 2024, 1:37 PM
2 Mins Read
5 Views
20241020 134209 News E 7 Live

Sidhi news: सीधी जिले के जनपद सिहावल क्षेत्र के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक कन्या पाठशाला है।

संवाददाता अविनय शुक्ला (7723041705)

Sidhi news: बच्चों की विद्यालय है पूर्ण रूपेण जर्जर पानी की ही नहीं कोई व्यवस्था कचरे का लगा है अबार सिहावल एसडीएम और तहसीलदार और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी जिले के कलेक्टर टीपीसी कभी निरीक्षण तक नहीं करते पानी पीने 200 मीटर की सड़क पार कर पीने के लिए जाते हैं खाना बनाने की रसोई घर भी पूर्ण रूपेण जर्जर कब डर बना रहता है गिर ना जाए भवन अगर किसी छात्र को शौचालय के लिए जाना हो तो उसको 100 बार सोचना पड़ता है आखिर बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के शासन की योजना सिर्फ कागजों में सिमट कर रह गई है।

Sidhi news: सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक से यहां की प्रधानाध्यापिका सूचना देने के बाद भी आज तक नहीं हुई कोई करवाई इसके पहले भी बहुत विधायक मंत्री थे उन्होंने कभी नहीं कि इस विद्यालय के लिए कोईपहल 1950 में हुई थी स्थापना पर आज दिनांक तक नहीं हुई कोई व्यवस्था कहीं न कहीं प्रशासनिक व्यवस्था ध्वस्त नजर आते हुए ग्राउंड जीरो से लाइव सिर्फ जिला प्रशासन और तहसील प्रशसन सामान्य सभा को बैठक भर लेता है बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा सिर्फ कागजों तक सीमित और स्वच्छता अभियान के तहत नेता फोटो खींच कर अपने बड़े नेता को पोस्ट करते हैं पर जमीनी हकीकत पोल खोलती हुई यह विद्यालय प्राथमिक कन्या पाठशाला पूरी तरह अतिक्रमण कारी के चपेट में हैं पर भाजपा की सरकार में लगातार मुख्यमंत्री मोहन यादव अवैध आक्रमणकारियों पर बुलडोजर की कार्रवाई करने का आह्वान किए हैं पर सिहावल का प्रशासन कभी ध्यान तक नहीं देता वहीं स्कूल की प्रधानाध्यापिका ने कहा कि हमने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को जिला कलेक्टर से लेकर सिहावल के पूर्व विधायक पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल सिहावल के वर्तमान विधायक विश्वामित्र पाठक को अवगत करा दिया हूं पर आज दिनांक तक किसी भी प्रकार की कोई पहल नहीं किया गया विद्यालय के बच्चे पानी के लिए तरस रहे हैं विद्यालय में बैठने तक की जगह नहीं है बरसात के दिनों में पानी गिरने लगता है और ऊपर से छत भी कब गिर जाए कोई बड़ी घटना घट जाए कभी बच्चों को लगातार बना रहता है खतरा उन्होंने यह भी बताया कभी जिला पूर्व कलेक्टर भी दो बार उनका दौरा हो चुका है उनको भी अवगत कराया और कलेक्टर आए और चले गए पर आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।

Exit mobile version