Sidhi news:सीधी जिले के चर्चित पत्रकार हरीश मिश्रा को फिर से श्रमजीवी पत्रकार संघ का पांचवी बार जिला अध्यक्ष बनाया गया है।
यह नियुक्ति प्रांताध्यक्ष साथी शलभ भदौरिया के निर्देश पर प्रदेश महासचिव साथी सत्यनारायण वैष्णव द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं रीवा संभाग के प्रभारी साथी अमित द्विवेदी, प्रदेश सहसमन्वयक शासन संगठन समन्वय समिति साथी अनिल त्रिपाठी एवं संभागीय अध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय की अनुशंसा पर यह नियुक्ति की गई है। उन्हें पांचवी बार जिला अध्यक्ष की कमान मिली है। वह जिले के पत्रकारों की समस्याओं को लेकर सदैव आवाज उठाते आ रहे हैं।
Sidhi news:उनकी फिर से नियुक्ति होने पर जिले के पत्रकारों में हर्ष व्याप्त है। वहीं जिला महासचिव के पद पर शरद गौतम को नियुक्त किया गया है। बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से वरिष्ठ पत्रकार आर.बी. सिंह, नंदलाल सिंह, जगन्नाथ द्विवेदी, मनोज पाण्डेय, मुकेश चतुर्वेदी, अमित सिंह, उपेन्द्र सोलंकी, निलंबुज पाण्डेय, रजनीश वेदांती, शिवपूजन मिश्रा, अमित पाण्डेय, सूरज शुक्ला, आदर्श गौतम, वीरेन्द्र तिवारी, पुष्पेन्द्र विश्वकर्मा, अजय मिश्रा, बृजेश पाण्डेय, सुभाष तिवारी, प्रवेश शुक्ला, मनोज मिश्रा सहित जिले भर के पत्रकारों ने इनकी नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।
