Sidhi news:सीधी जिले के आदिवासी अंचल क्षेत्र कुसमी में थाना प्रभारी भूपेश बैस की एक सराहनीय पहल मिली है। जहां पर शराब पीकर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने को लेकर एक व्यक्ति के ऊपर कार्यवाही की गई है तो दूसरे को समझाइए दी गई है।
Sidhi news: दरअसल आज मंगलवार के दिन मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कोड़ार में थाना के स्टाफ के द्वारा चेकिंग का अभियान चलाया गया था। जहां एक व्यक्ति लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए आया और पुलिस ने जब उन्हें रोका तब भागने का प्रयास किया जिसके बाद पुलिस ने मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में ले लिया एवं वैधानिक कार्यवाही की है।
Sidhi news:थाना प्रभारी भूपेश बैस ने जानकारी देते हुए बताया है कि मोटरसाइकिल चालक राजेंद्र कुमार सिंह पिता राय सिंह जो थाड़ीपाथर का रहने वाला है एवं उनके साथ में गाड़ी के पीछे लक्ष्मी नारायण बंसल बैठा हुआ था। जो अत्यधिक शराब पिए हुए थे जिन्हें समझने का प्रयास किया गया लेकिन वह नहीं माने जिसके बाद मोटरसाइकिल के कागजात मांगे गए। न होने पर मोटरसाइकिल को जब तक कर लिया है और कई धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया गया है। साथी परिजनों को बुलाकर उन्हें सही सलामत उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।