---Advertisement---

Sidhi news:पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु पुलिस लाईन में स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशन पर पर पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविंद्र वर्मा के मार्गदर्शन में आज दिनांक 25.12.24 को पुलिस लाइन सीधी में सीधी पुलिस में पदस्थ सभी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों का जिला अस्पताल के डॉक्टरों की टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण में जिले के सभी पुलिस थानों, कार्यालयों, पुलिस शाखाओं, एवं विशेष सशस्त्र बल की कंपनी में कार्यरत पुलिस अधिकारियों तथा पुलिस कर्मियों एवं उनके परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं जांच की गई। इस स्वास्थ्य परीक्षण में पुलिस अस्पताल में उपलब्ध आधुनिक चिकित्सा संबंधी संसाधनों तथा अन्य मेडिकल व जांच संसाधनों के माध्यम से डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान रक्त दाब, आंखों की जांच, खून, यूरीन,एचआईवी एवं ईसीजी कर जांच की गई। चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को व्यायाम करने, टेंशन फ्री एवं अच्छी नींद लेने की सलाह देने के साथ उपचार कर दवाएं वितरण की गई। डॉक्टर्स की टीम द्वारा 80 पुलिस कर्मियों एवं उनके परिजनों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। जिला स्वास्थ्य अधिकारी एवं महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ श्रीमती दीपारानी इसरानी, डॉ लक्ष्मण पटेल आंख रोग विशेषज्ञ, डॉ अरविन्द सोनी हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ. हिमेश पाठक, डॉ अंकिता सिंह, डॉ हरिओम सेंगर, डॉ रवि पटेल, डॉ. सत्येंद्र शुक्ला आदि स्टाफ की टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण एवं आवश्यक जांच की गई। 

Sidhi news:इस अवसर पर रक्षित निरीक्षक श्री वीरेंद्र कुमरे सहित जिले के पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment