संवाददाता-: अनिल शर्मा
Sidhi news:अस्पतालों में मरीजों को बेहतर उपचार एवं सुविधाएं मिले: विधायक विश्वामित्र पाठक
Sidhi news:विधानसभा क्षेत्र सिहावल अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिहावल में सेवा पखवाड़ा के तहत “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। कार्यक्रम में बीएमओ डॉ. रामभूषण पटेल ने स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के उद्देश्य और शिविर में उपलब्ध जांच एवं उपचार सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी।
Sidhi news:मुख्य अतिथि श्री विश्वामित्र पाठक ने अपने उद्बोधन में बताया कि 17 सितम्बर से गांधी जन्म जयंती 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कई प्रकार की जांच एवं उपचार नि:शुल्क प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने जरूरतमंदों को स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे आयुष्मान योजना, 108 एम्बुलेंस सुविधा, जननी बाहन और नि:शुल्क शव वाहन सुविधा आदि का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
मुख्य अतिथि ने चिकित्सकों और स्टाफ को मरीजों को बेहतर उपचार और सुविधाएं प्रदान करने के लिए निर्देशित किया। इसके उपरांत उन्होंने क्षय रोग के मरीजों को पोषण आहार और फूड बास्केट वितरित किए तथा अस्पताल में दी जा रही सेवाओं का जायजा लिया।
Sidhi news:इस अवसर पर विमलेश रावत, गजराज सिंह, एसडीएम प्रिया पाठक, सीईओ रश्मि पांडेय, सिद्धार्थ गौतम, बीएमओ डॉ. रामभूषण पटेल, परियोजना अधिकारी अनुसुइया वाजपेई, सरपंच मुन्नी देवी, चंद्रशेखर शुक्ला, संतोष पाठक, जितेंद्र सिंह, पुष्पेंद्र मिश्रा, फजल हमीद, विश्राम विश्वकर्मा, एश्वर्य देव सिंह सहित अधिकारी कर्मचारी, मरीज और उनके परिजन तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।