---Advertisement---

Sidhi news:शेर की दहाड़ सुन पर्यटकों के उड़े होश ड्राइवर से कहा भैया पीछे को गाड़ी 

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:सीधी जिले का संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र बाघों के लिए काफी प्रसिद्ध माना जा रहा है जहां पर बाघों की संख्या यहां बढ़ रही है। बाघो की संख्या यहां पर बढ़ने का मुख्य कारण यहां की जलवायु और एटमॉस्फेयर है जहां बाघों के लिए यह उपयुक्त माना जा रहा है। यहां पर्यटकों की संख्या भी अब बढ़ रही है क्योंकि लोग भी अब संजय टाइगर रिजर्व में आकर इनका दीदार करते हैं।

 Sidhi news: दरअसल आज सोमवार के दिन एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है जहां यह वीडियो 23 घंटे पहले पर्यटकों के द्वारा अपने फेसबुक अकाउंट में डाला गया है। अभी तक इसे लोगों ने खूब पसंद किया है और करीब हजारों की संख्या में इसे लोगों ने शेयर भी किया है। पर्यटकों के द्वारा इस वीडियो में अपनी आंखों के सामने दो बाघों को देखा जा रहा है।

Sidhi news:हालांकि यह वीडियो भयाव है और इसलिए हो जाता है क्योंकि बाघों के ठीक 50 मीटर की दूरी पर पर्यटकों की गाड़ी खड़ी हुई थी। जहां इतने पास से अभी तक बाघों को किसी भी पर्यटक के द्वारा देखा नहीं गया है। बाघ अपनी बदमाश्त चाल से चल रहा था और दहाड़ते हुए वह पर्यटकों की तरफ जैसे ही पहुंचा वैसे ही पर्यटकों ने कहा गाड़ी को थोड़ा दूर ले चलो भैया।

Sidhi news:हलाकी यह वीडियो बेहद शानदार है क्योंकि वायरल वीडियो में दो बाघ दिखाई दे रहे हैं। यहां दोनों बाग अपने स्वभाव और प्रवृत्ति की तरह चल रहे हैं और पर्यटकों की तरफ भी वह देख रहे हैं। इसके अलावा पहले बाग के द्वारा दहाड़ने का मंजर देख पर्यटक भी हैरान हो गए. इसके बाद मजबूरन उन्हें अपनी गाड़ी को पीछे करना पड़ा।

Sidhi news: वही संबंध में वन विभाग के सीसीएफ अमित दुबे ने जानकारी देते हुए बताया है कि संजय टाइगर रिजर्व बाबू के लिए अनुकूल वातावरण पैदा कर रहा है जिसकी वजह से लोगों को यह आसानी से अब दिखाई दे रहे हैं और ठंड होने की वजह से जंगल के घने वादियों को छोड़कर कुछ समतल स्थान में आ जाते हैं जिसकी वजह से यह पर्यटकों को आसानी से दिखाई भी देते हैं। हालांकि हम सभी पर्यटकों को यह हिदायत देते हैं कि जितना हो सके इन जंगली जानवरों से दूर रहे और दूर से ही इनको देखें. इसके अलावा इस छेड़ने का प्रयास बिल्कुल भी ना करें।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment