Sidhi news:कुसमी के दादरी गांव में भीषण हादसा: गर्म साइलेंसर से भड़की आग, ट्रैक्टर-थ्रेशर खाक… किसान की 1 एकड़ फसल भी राख—गांव में मचा हड़कंप
दिनेश सेन कुसमी
Sidhi news: जिले के कुसमी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत नागपोखर के दादरी गांव में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली दुर्घटना घटी। देखते ही देखते एक ट्रैक्टर और थ्रेसर आग की लपटों में समा गए, और कुछ ही मिनटों में दोनों मशीनें राख हो गईं। हादसा इतना गंभीर था कि मौके पर मौजूद लोग कुछ समझ पाते, तब तक सब कुछ तबाह हो चुका था।
घटना सुबह करीब 11:00 बजे की बताई गई है, जब किसान शत्रुघन यादव अपने थ्रेसर से खेत में धान की मिजाई (थ्रेसिंग) कर रहे थे। उसी दौरान ट्रैक्टर का साइलेंसर असामान्य रूप से गर्म हो गया और अचानक उसमें आग भड़क उठी। गर्म साइलेंसर और संभावित शॉर्ट सर्किट ने मिलकर आग को विकराल रूप दे दिया। तेज हवा के कारण आग ने पलभर में ही थ्रेसर को भी घेर लिया और धू-धू कर दोनों मशीनें जलने लगीं।
शत्रुघन यादव के अनुसार, हादसा इतना अचानक हुआ कि वह और आसपास के लोग आग बुझाने का कोई प्रयास भी नहीं कर सके। उन्होंने बताया कि इस घटना में न सिर्फ उनका ट्रैक्टर और थ्रेसर जलकर राख हो गया, बल्कि करीब 10 एकड़ की तैयार फसल भी पूरी तरह नष्ट हो गई, जिससे भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। खेत से उठती आग और धुएं ने पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना दिया।
Sidhi news: वहीं, चौकी प्रभारी डी.के. रावत ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। प्राथमिक जांच में गर्म साइलेंसर और शॉर्ट सर्किट को आग का कारण माना गया है। पुलिस ने घटना स्थल का पंचनामा तैयार कर तहसीलदार कार्यालय को अग्रेषित कर दिया है, जिससे आगे की प्रक्रियाएं शुरू की जा सकें।
वही किसान का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।
