Sidhi news:पत्नी से मिलने जा रहे पति की सड़क हादसे में हुई मौत,अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर 

October 30, 2024, 8:21 PM
2 Mins Read
5 Views
20241030 201507 News E 7 Live

Sidhi news:सीधी जिले के बहरी थाना अंतर्गत कुड़वा नाला के पास तेज रफ्तार अज्ञात फोर व्हीलर बहन ने बाइक चालक को ठोकर मार दिया। जिसकी वजह से बाइक चालक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी लगते ही मौके पर बहरी पुलिस पहुंची लेकिन पुलिस के पहुंचने के पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी।

 Sidhi news:दरअसल यह घटना आज बुधवार की शाम 6:10 बजे की है। जहां मृतक रिजवान शेख ग्राम मनिगवा रीवा से अपनी पत्नी से मिलने चितरंगी जा रहा था। तभी सिंगरौली की तरफ से आ रहा तेज रफ्तार वाहन ने उसे ठोकर मार दिया। जिसकी वजह से रिजवान के सिर पर गंभीर रूप से चोट आई और ज्यादा खून बह जाने की वजह से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इसके बाद आसपास के लोगों ने डायल 100 को सूचना दी जहां मौके पर डाल हंड्रेड के साथ पुलिसकर्मियों की टीम आई और मामले की जांच कर रही है।

 Sidhi news: मृतक रिजवान शेख मनीगवा में ही प्राइवेट नौकरी करता था जहां छुट्टी के बाद वह अपनी पत्नी से मिलने के लिए चितरंगी जा रहा था। चितरंगी में उसकी पत्नी शासकीय टीचर के पद पर पदस्थ हैं। जहां फोन के माध्यम से मृतक की पत्नी के बारे में जानकारी मिली और उसे सूचना दी गई। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए बहरी अस्पताल में भिजवा दिया गया है।

Sidhi news:पूरे मामले मे बाहरी थाने में पदस्थ एएसआई ओम प्रकाश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया है कि बाइक चालक मनिगवा से चितरंगी की तरफ जा रहा था। जहां आधार कार्ड से उसके नाम की जानकारी लगी है। और फोन के माध्यम से परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। यह घटना 6 बजे के करीब की बताई गई है जब लोगों सूचना हमें दी। एक्सीडेंट करने के बाद वाहन मौके से भाग निकला है और जांच की जा रही है।

Exit mobile version