Sidhi news:सीधी जिले के ग्राम कोस्टा मे आज शुक्रवार के दिन दोपहर 1 बजे तेज रफ्तार हाइड्रा वाहन ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए एक बाइक को ठोकर मार दिया. जिसके बाद बाइक में सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए तीनों घायलों को संजय गांधी अस्पताल रीवा के लिए रेफर कर दिया गया है।
Sidhi news:दरअसल यह घटना तब हुई जब ग्राम बड़खरा से एक मोटरसाइकिल में तीन लोग सवार होकर अपने ग्राम कोस्टा जा रहे थे। तभी सड़क के किनारे हाइड्रा वाहन से मिट्टी की पटाई का कार्य चल रहा था। जहां हाइड्रा वाहन की टक्कर बाइक से हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक सहित तीनों लोग गिर गए और घायल हो गए।
Sidhi news:आसपास के लोगों ने इलाज के लिए तीनों लोगों को चुन्नट अस्पताल में भिजवाया जहां से हालत गंभीर होने पर तीनों घायलों को इलाज के लिए रीवा संजय गांधी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
Sidhi news:थाना प्रभारी चुरहट पुष्पेंद्र मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया है कि तीनों घायलों में अंबुज पांडे, स्मिता द्विवेदी, संतोष कुमार द्विवेदी शामिल हैं जिन्हें इलाज के लिए भिजवा दिया है हम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।