Sidhi news:एंबुलेंस में पदस्थ चालक ने की पैसों की मांग नहीं दिया तो नहीं पहुंचाया अस्पताल

November 4, 2024, 3:11 PM
One Min Read
4 Views
20241104 150806 News E 7 Live

Sidhi news: सीधी जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था लगातार बिगड़ती हुई नजर आ रही है। जहां आज सोमवार के दिन मिली जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 12 बजे शेर सिंह अपनी पत्नी को लेकर जिला अस्पताल आ रहे थे। जहां उन्होंने अपने घर ग्राम खैरा से एंबुलेंस को फोन किया लेकिन एंबुलेंस पहुंची जरूर लेकिन उनसे पैसे की मांग कर रहे थे। इसके बाद शेर सिंह ने पैसे देने से मना कर दिया और प्राइवेट ऑटो के माध्यम से अपनी गर्भवती पत्नी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने इसकी शिकायत जिला के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से की।

Sidhi news: शेर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि मैं अपनी पत्नी सुनीता को लेकर जिला अस्पताल आ रहा था क्योंकि मेरी पत्नी प्रसव पीड़ा से ग्रस्त थी। जैसे ही मैं एंबुलेंस को फोन लगाया आधे घंटे बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची। लेकिन एंबुलेंस के ड्राइवर ने मुझसे 200 रुपए की मांग की। इसके बाद मैने अपने पड़ोस के चाचा को फोन लगाया और उनके ऑटो से अपनी पत्नी को लेकर जिला अस्पताल आ गया और मौखिक शिकायत मैंने अस्पताल के अधिकारी से करी है.

Sidhi news:जब इस बारे में सिविल सर्जन दीपा रानी इस रानी से बात की गई तब उन्होंने बताया कि मेरे पास अभी तक मामला नहीं आया था। लेकिन अगर एम्बुलेंस की सेवा में तैनात कर्मचारी पैसे की मांग करते हैं तो ऐसे में हम उचित जांच कर कार्यवाही करेंगे। क्योंकि यह नियम विरुद्ध है और इस प्रकार की पैसे की मांग नहीं की जानी चाहिए।

Exit mobile version