Sidhi news:जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने जिले में हो रहे अवैध धंधों एवं मादक पदार्थ की तस्करी में सत्ताधारियों के संरक्षण का आरोप लगाते हुए कहा कि हाल ही में मड़वास चौकी के गोतरा में भारी मात्रा में स्कॉर्पियो वाहन से अवैध मादक पदार्थ गांजा पकड़ा गया उक्त वाहन में भाजपा का झंडा लगा हुआ था उक्त तस्करी में संलिप्त तस्करों को पुलिस ने पकड़कर कार्यवाही की लेकिन इसके पीछे कौन लोग हैं और इनका सरगना कौन है इन्हें किसका राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है इस विषय की भी जांच कर पुलिस को उसका भी खुलासा करना चाहिए। क्योंकि बिना सत्ता के संरक्षण के इतने बड़े पैमाने पर तस्करी का यह खेल जिले में संचालित करना असंभव है उक्त वाहन किसका था और उस पर भाजपा का झंडा क्यों लगा हुआ था यह भी जांच का विषय है।
Sidhi news:जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने कहा कि कुछ दिनों पूर्व प्रतिनिधिमंडल के साथ पुलिस अधीक्षक सीधी को जिला कांग्रेस कमेटी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया था जिसमें जिले की कानून व्यवस्था को लेकर बहुत सारे प्रश्न उठाए गए थे जिले में आए दिन हत्या लूट जैसी अपराधी घटनाएं घटती रहती हैं सट्टा जुआ का फड गली गली में चल रहा है मादक पदार्थों की बिक्री जोरों पर है और युवाओं का भविष्य चौपट कर रहा है इन सभी घटनाओं पर लगाम लगाने की मांग की गई थी लेकिन घटनाओं में कमी नहीं आ रही है जिससे ऐसा प्रतीत होने लगा है कि कहीं ना कहीं सत्ताधारियों के संरक्षण में जिले के अंदर यह अवैध धंधे फल फूल रहे हैं जिसका खुलासा होना बहुत जरूरी है उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मांग करते हुए कहा है कि इन अपराधों पर तत्काल लगाम लगाया जाए और इसके पीछे जो भी है और अपराधियों को जिसका भी संरक्षण प्राप्त है उसका भी खुलासा किया जाए।