Sidhi news: सीधी जिले के जनपद सिहावल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायतों में कई जगह सोन नदी से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। इस मामले में पुलिस एवं सोन घड़ियाल अभ्यारण्य द्वारा कोई पहल नहीं की जा रही है। क्षेत्राअंतर्गत गेरुआ में सोन नदी सोन घड़ियाल अभ्यारण क्षेत्र के अंतर्गत लगातार जेसीबी मशीन के माध्यम से रेत का अवैध उत्खनन एवं काला कारोबार किया जा रहा है। जहां चौकी क्षेत्र से मात्र 2 किलोमीटर की दूरी है। वहीं अधिकारी, कर्मचारी कार्यवाही करने से परहेज करते हैं। ऐसे में साफ समझ में आ रहा है कि अधिकारियों की मिलीभगत और सांठ- गांठ से यह स्थितियां बनी हुई हैं। वहीं सोन घड़ियाल एवं वन विभाग के अधिकारी भी कायवाही करने से दूरी बनाए हैं।
Sidhi news:सप्ताह भर से लगातार अवैध रेत उत्खनन को लेकर कलेक्टर एवं जिम्मेदार अधिकारी पहल नहीं कर रहेहैं। वहीं सत्ता के नेता भी कोई कार्यवाही नहीं कर पा रहे हैं। हालात यह है कि धड़ल्ले से सोन नदी से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। उस पर जिम्मेदार अधिकारी पल्ला झाड़ते देखे जा रहे हैं। ऐसे में जिम्मेदार अधिकारी एवं पुलिस प्रशासन को कार्यवाही करने की जरूरत है।