---Advertisement---

Sidhi news:शिवसेना की छापेमारी में अवैध धान विक्रेता गिरफ्तार, किसानों से लाखों की ठगी उजागर

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:कृषि विभाग की लापरवाही से जिले के किसानों के साथ लाखो की लूट :विवेक पांडे

Sidhi news:जिले में नकली हाइब्रिड धान के नाम पर किसानों के साथ लाखों की ठगी करने वाले एक अवैध धान विक्रेता के खिलाफ शिवसेना इकाई और बीज व्यापारियों ने संयुक्त कार्रवाई की। शिवसेना के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिले के बीज व्यापारी और समाजसेवी पुस्पराज मिश्रा उर्फ राजू मिश्रा ने एक स्टिंग ऑपरेशन कर यूपी के मिर्जापुर से आए दीपक पटेल नामक व्यापारी को रंगे हाथों पकड़वाया।

शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे ने बताया कि गणेशा कंपनी के नाम पर लोकल पन्नी की पैकिंग कर घरेलू लोकल धान को हाइब्रिड बता कर महंगे दाम में किसानों को बेचा जा रहा था। किसानों से मिली शिकायत के बाद मिश्रा बीज भंडार ने कई दिनों तक निगरानी कर फोन पर एक किसान बनकर व्यापारी से संपर्क साधा और दो क्विंटल धान की बुकिंग की। व्यापारी को रामपुर थाना अंतर्गत कुआगां में बुलाया गया, जहां छोटे पिकअप वाहन में धान की खेप लाते ही भगवान दीन मिश्रा के घर में जांच की गई। जहा बड़ा खुलासा

Sidhi news:पूछताछ में आरोपी दीपक पटेल ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। इसके बावजूद कृषि विभाग की घोर लापरवाही सामने आई, जिससे किसानों के साथ लाखों की लूट हो चुकी थी। जिम्मेदार अधिकारी अब भी नदारद नजर आ रहे हैं।

सूचना मिलते ही चुरहट एसडीएम ने नायब तहसीलदार रामपुर को मौके पर भेजकर धान जब्त करवाया और आरोपी को रामपुर थाना ले जाकर कार्रवाई शुरू की। इस कार्रवाई में स्थानीय पत्रकार मनोज दुबेदी, मनीष तिवारी और विनय मिश्रा का भी अहम योगदान रहा।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment