Sidhi news:फिल्मी स्टाइल में अवैध रेत तस्कर गिरफ्तार,पहाड़ी पर ट्रैक्टर चढ़ाकर भागने की कोशिश नाकाम, सीधी पुलिस की बड़ी कार्रवाई
Sidhi news: जिले में अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जमोड़ी थाना पुलिस ने एक सनसनीखेज और साहसिक कार्रवाई को अंजाम दिया है। सोन नदी तट से अवैध रूप से रेत परिवहन कर रहे एक तस्कर को पुलिस ने फिल्मी अंदाज में पीछा कर गिरफ्तार किया, जबकि रेत से लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली को जप्त कर लिया गया।
पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी जमोड़ी उप निरीक्षक दिव्य प्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम भेलकी स्थित सोन नदी तट से अवैध रेत का परिवहन किया जा रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही नीले रंग के सोनालिका ट्रैक्टर का चालक रेत से भरा वाहन तेज रफ्तार में भगाने लगा। पुलिस ने शासकीय वाहन से पीछा शुरू किया। खुद को घिरता देख आरोपी ने भेलकी-अमरवाह मार्ग की पहाड़ी पर ट्रैक्टर चढ़ाकर भागने का प्रयास किया। पहाड़ी की तीखी ढलान और ट्रैक्टर में भरी भारी मात्रा में रेत के कारण वाहन का अगला हिस्सा अचानक हवा में उठ गया और ट्रैक्टर असंतुलित हो गया।
खुद को फंसा देख चालक ट्रैक्टर छोड़कर जंगल की ओर भागने लगा, लेकिन पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम अनिकेत सिंह उर्फ काजू सिंह चौहान (उम्र 32 वर्ष, निवासी अमरवाह) बताया। जांच के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली में अवैध रूप से उत्खनित रेत पाई गई, जिसके संबंध में आरोपी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
Sidhi news:पुलिस ने लगभग 1.55 लाख रुपये कीमत का ट्रैक्टर-ट्रॉली मय रेत जप्त किया है। आरोपी चालक एवं वाहन स्वामी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2), 317(5) सहित खान एवं खनिज (विनियमन) अधिनियम, वन्य जीव संरक्षण अधिनियम और भारतीय वन अधिनियम 1927 की विभिन्न धाराओं के तहत थाना जमोड़ी में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी गई है।
इस पूरी कार्रवाई में उप निरीक्षक दिव्य प्रकाश त्रिपाठी, सहायक उप निरीक्षक गोविंदलाल, प्रधान आरक्षक सुनील बागरी, आरक्षक अंकित सिंह एवं आरक्षक सतीश तिवारी की सराहनीय भूमिका रही। सीधी पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध रेत तस्करों में हड़कंप मच गया है।
