Sidhi news : पुराने पैसे की लेनदेन की वजह से ग्राम गोपालपुर में दबंगों ने दी जान से मारने की धमकी, ग्रामीणों ने बचाई जान
Sidhi news : सीधी जिले के थाना रामपुर नैकिन अंतर्गत ग्राम गोपालपुर पुराने पैसे की लेनदेन की वजह से गांव के एक व्यक्ति की पिटाई हुई है। गांव के ही निवासी गिरिजा प्रसाद दुबे ने अपने पुराने पैसे मांगे जिसके बाद गांव के ही रहने वाले महीप सिंह और अंशुमान सिंह ने उन्हें जान से मारने की धमकी दे डाली।
विवाद उसे समय हुआ जब गिरिजा प्रसाद दुबे अपने पैसे की मांग उनसे कर रहे थे तभी उन्होंने पहले ही इस बात को लेकर गाली गलोज करना शुरू कर दिया। इसी बात से नाराज़ होकर महीप सिंह और अंशुमान सिंह ने गांव की एक छोटी दुकान में पहुंचकर गिरिजा प्रसाद के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और लाठी से मारने की कोशिश की। हालांकि मौके पर मौजूद ग्रामीण रविंद्र पनिका और लालू कोरी ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला।
घटना का एक वीडियो भी मौके पर किसी ग्रामीण द्वारा बना लिया गया, जिसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया गया है। इससे गांव में तनाव का माहौल बन गया है।
थाना प्रभारी रामपुर नैकिन सुधांशु तिवारी ने बताया कि बुधवार को घटना की शिकायत मिलते ही तुरंत कार्रवाई की गई है। आरोपी महीप सिंह और अंशुमान सिंह को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।