Sidhi news: स्कूल में छात्रों की जिंदगी से खिलवाड़, स्व सहायता समुह के भोजन बनाने छात्राओं से भरवाया जा रहा पानी,
बलराम पांडेय की रिपोर्ट
7999398695
Sidhi news : अगर स्कूल में आपको खाना है खाना तो करना पड़ेगा यहां आपको काम। जी हां हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस स्कूल का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। यहां अपना काम ना करके मध्यान भोजन बनाने वाले कर्मचारी खुद बच्चों से कम कर रहे हैं। एक तरफ तो सरकार यह वादे करती है कि हम बच्चों को सारी सुविधाएं देते हैं वहीं दूसरी तरफ शासन के कुछ ऐसे कर्मचारी हैं जो कि उसे बात का अमल नहीं करते हैं।
Sidhi news : दरअसल शासकीय माध्यमिक विद्यालय थाना का यह हालत है कि यहां बच्चे अपने उम्र से ज्यादा का वजन लेकर चल रहे हैं लेकिन फिर भी हेड मास्टर हो या अन्य कर्मचारी हो इस बात पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। क्योंकि जिला शिक्षा अधिकारी हो या ब्लॉक शिक्षा अधिकारी वह अपनी मनमानी में इतने उतावले हो रहे हैं कि वह कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। अब जिला शिक्षा अधिकारी के इस आर्यन रवैया की वजह से कोई भी कर्मचारी उनकी बातों को नहीं मान रहा है और शासन के नियमों को नहीं मानता है.
यह था पूरा मामला
सीधी जिले के चुरहट तहसील के साडा गांव स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय साड़ा जिसका डाइस कोड 23170515502 है जब इस विद्यालय में पत्रकारों द्वारा स्वच्छता के संबंध में जानकारी के लिए जाया गया तो उन्होंने देखा कि 8 से 9 वर्ष की बालिका है 15 से 20 लीटर की बाल्टियों को अपने सिर पर रखकर स्कूल में चलने वाले शंकर महिला सहायता समूह के माध्यम से जो भोजन की व्यवस्था की जाती है वहां पर पानी पहुंचाने का कार्य कर रही थी और विद्यालय के हेड मास्टर बच्चों को पढ़ाई कर रहे थे। ऐसे में बच्चों के साथ उम्र से ज्यादा कार्य करवाना कहां तक न्याय संगत है इस पर एक सवालिया निशान पैदा होता है
विद्यालय में और भी सारी समस्याएं हैं जिसको लेकर विद्यालय के हेड मास्टर से बातचीत की गई. जहां हेड मास्टर ने भी यह स्वीकार किया है कि यहां काफी अव्यवस्था है यहां उच्च अधिकारियों की वजह से कोई भी कार्यवाही नहीं हो रही है ना तो सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है।