Sidhi news:विंध्य अंतगर्राष्ट्रीय फिल्म के छठवें संस्करण का शुभारंभ आज

January 7, 2025, 9:59 AM
One Min Read
7 Views
IMG 20250107 095655 News E 7 Live

Sidhi news:विंध्य अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के छठवें संस्करण का शुभारंभ सीधी के वैष्णवी गार्डन में सीधी लोकसभा सांसद डॉ. राजेश मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में होगा। साथ ही स्वीडन से फिल्म निर्देशिका एना बोह्नमार्क तथा मुबई से देवयानी अनंत विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होने सीधी पहुंच चुके सुरेश हैं। इसके अतिरिक्त चेन्नई से बी सुरेश कुमार, भोपाल से संदीप कुमार चौरे, बनारस से अविनाश कुमार रोहित, मैहर से गौरव अवधिया सहित कोलकाता से सोमनाथ मंडल, अबन्ती सिन्हा के साथ इंदौर से लोग सीधी आ चुके हैं।

Sidhi news:खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय के नाट्यकला और फिल्म विभाग के 10 छात्रों का दल सहायक प्रो. प्रमोद पाण्डेय के साथ सीधी के फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने पहुंच चुके हैं। इस वर्ष 23 देशों से 242 फिल्मों की फेस्टिवल में इंट्री हुई। भारत के अलावा यूनाइटेड स्टेट, यूनाइटेड किंगडम, फ्रांस, ऑस्ट्रीया, बांग्लादेश, बेल्जियम, ब्राजील, कनाडा, चाइना, कोलंबिया, फिनलैंड, जर्मनी, इटली, मलावी, मेक्सिको, नॉर्वे, पेरू, पुर्तगाल, सर्बिया, स्पेन, स्वीडन और यूक्रेन की फिल्मों ने इस फेस्टिवल में हिस्सा लिये है।

Exit mobile version