Sidhi news:इन्द्रवती नाट्य समिति ने पर्यटन समिति का किया गठन

October 29, 2024, 8:23 AM
2 Mins Read
9 Views
IMG 20241029 081353 News E 7 Live

Sidhi news:इन्द्रवती नाट्य समिति सीधी के मार्गदर्शन में ग्राम बकवा में सामान्य बैठक आयोजित की गई।

संवाददाता  अविनय शुक्ला (7723041705)

Sidhi news:ग्राम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के आदेशानुसार नीरज कुंकुदेर के संयोजन एवं रोशनी प्रसाद मिश्र की अध्यक्षता में पर्यटन समिति की सामान्य बैठक आयोजित की गई जिसमें पदाधिकारी, कार्यकारणी सदस्य एवं सामान्य सदस्यों का चयन किया गया।

Sidhi news:बैठक में समिति का नाम जरब ग्रामीण पर्यटन एवं जनजातीय कला सांस्कृतिक समिति रखा जाना सुनिश्चित किया गया जो नजदीकी जरब जलप्रपात के नाम से रखा गया है। बैठक में समिति का पंजीयन शीघ्र कराना तय हुआ जिसके माध्यम से ग्राम में इंट्री प्वॉइंट एक्टिविटीज, ओपन थियेटर और कला दीर्घा बनाने हेतु प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया। इन्द्रवती नाट्य समिति के विशेष प्रयास से मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड भोपाल ने इन्द्रवती लोक कला ग्राम बकवा को जनजातीय पर्यटन अंतर्गत चयनित किया है जिसे पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने हेतु आठ आदिवासी एवं दो अन्य हितग्राहियों को होम स्टे बनाने के लिए सब्सिडी दिया जा रहा है।

Sidhi news:सात हितग्राहियों का प्लिंथ लेवल तककार्य पूर्ण होने पर उनकी पहली किश्त भी जारी कर दी गई है। तीन हितग्राहियों का कार्य चल रहा है जिसके पूरा होने के बाद उनकी भी किश्त जारी कर दी जाएगी। इन्द्रवती नाट्य समिति सहयोगी संस्था के रूप में कार्य कर रही है। बैठक में इन्द्रवती नाट्य समिति से पीसीओ रोशनी प्रसाद मिश्र, सहयोगी प्रजीत साकेत, टूरिज्म बोर्ड एवं हुनरशाला की तरफ से अभियंता इंजी. ऋषभ सिंह व पर्यटन समिति के नव निर्वाचित पदाधिकारी एवं सदस्यों में जगन्नाथ जायसवाल, संसार सिंह, लल्लू सिंह, रामनरेश सिंह, लाल बहादुर सिंह, बशपति सिंह, शिवनंदन सिंह, लल्ली घासी, मुन्नी सिंह, रामबती सिंह, कौशल्या सिंह, विजेंद्र सिंह, बादल सिंह उपस्थित रहे।

Exit mobile version