Sidhi news:सुरक्षा के मानक बिंदुओं की महत्ता को दृष्टिगत रखते हुए अल्ट्राटेक सीधी सीमेंट प्लांट के मुखिया बीपी सग्गू जी की सुव्यवस्था में बीते 20 जनवरी को इंडो जर्मन कारपोरेशन फार सेफ्टी आई जीसीएसएचडबल्यू नौएडा के निदेशक करुणेश श्रीवास्तव द्वारा औद्योगिक सुरक्षा के विजन जीरो विषयक कार्यशाला में सुरक्षा के मानकों को परिभाषित कर कार्य स्थलों को सुरक्षा युक्त बनाए रखने पर बल दिया गया।
Sidhi news:उन्होंने सुरक्षा एवं स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति मानक बिंदुओं की अनदेखी न करने की समझाइश करते हुए कहा कि विभिन्न प्रकार के जोखिमों से बचाव कर समग्र कल्याण की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है। इसी क्रम में विजन टीम के शुद्धराम जी द्वारा सुरक्षा के सात स्वर्णिम नियमों को बताया तथा समझाया जाकर जागरूक किया गया। कार्यशाला में यूनिट प्रमुख द्वारा कहा गया कि सीधी सीमेंट संयंत्र में कार्यरत आप सभी बंधु जन सुरक्षा जैसे इंजन के अंग हैं। जिसकी चाबी स्वमेव आपके पास है। अपील करते उनके द्वारा कहा गया कि सुरक्षा के मापदंडों का अक्षरशः पालन होने तथा किए जाने को प्रभावी तरीके अपनाए जाने की मंशा से प्रत्येक माह संस्थान में सेफ्टी मीटिंग होने का क्रम जारी है, आवश्यकता है कि आप सभी के द्वारा अमल में लाया जाय। सावधानी पूर्वक कार्य संपादन करना ही असली कार्यकुशलता है। यूनिट प्रमुख द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया कि दुर्घटनाओं को शून्य करने हेतु सजगता पूर्वक कार्य किया जाय, कार्य स्थलों पर असुरक्षा संबंधी किसी भी प्रकार की गड़बड़ी दिखने या महसूस होने पर तत्काल प्रभाव से विना हिचक बताया जाना सुनिश्चित माना जाय।
Sidhi news:उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से प्लांट के एच आर प्रमुख अभिषेक शर्मा, टेक्निकल प्रमुख मुस्तकीम मोहम्मद, सेफ्टी विभाग के प्रमुख दिवाकर विश्वकर्मा, प्रशासनिक प्रमुख दिनेश शर्मा, ईआर विभाग के प्रभागीय अधिकारी शांति मया दास, सेफ्टी विभाग के जिम्मेदार सभी अधिकारियों के संयोजकत्व में आयोजित सेफ्टी संगोष्ठी कार्यशाला में सैकड़ों की संख्या में श्रमिक, कर्मचारी, संविदाकार, संविदाकर्मी सम्मिलित रहे। इसी क्रम में सुरक्षा शपथ के मानक मूल्यों के वाचन के पश्चात कार्यशाला का समापन किया गया।
