---Advertisement---

Sidhi news:वन्य प्राणियों के संरक्षण एवं संवर्धन की दी गई जानकारी

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:मध्यप्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड भोपाल द्वारा 1 नबंवर से 31 जनवरी के बीच आयोजित स्कूली छात्र छात्राओं का प्रशिक्षण सह जागरूकता अभियान के तहत चलाए जा रहे अनुभूति कार्यक्रम के दौरान सोमवार को संजय टाइगर रिजर्व अंतर्गत वन परिक्षेत्र बस्तुआ बफर के कंचनपुर कैम्प में अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सीएम राइज स्कूल मझौली के 29 छात्राएं एवं 82 छात्र शामिल हुए। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सेवा निवृत्त सहायक संचालक पशु डॉ. कैलाश तिवारी रहे। कार्यक्रम में सुबह 8 बजे से सभी छात्राओं को वन भ्रमण करवाया गया और इसी बीच जंगल में संजय टाइगर रिजर्व द्वारा सभी को सुबह का नाश्ता कराया गया।

Sidhi news:इस दौरान डॉ. कैलाश तिवारी ने छात्र छात्राओं का हास्य कविताओं के माध्यम से मनोरंजन करते हुए वन्य प्राणियों की सुरक्षा एवं संरक्षण के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए वनों के महत्व तथा उनसे होने वाले फायदे एवं नुकसान पर प्रकाश डालते हुए प्रर्यावरण के संतुलन को बनाए रखने में जलीय जीवों, वन्य प्राणियों एवं वनों के महत्व को विस्तार पूर्वक समझाया गया। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित परिक्षेत्र अधिकारी बस्तुआ कोर जोन महाबीर पाण्डेय द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि आज यह जंगल जो बचा हुआ है यह आप सभी के पूर्वजों की देन है। इस पूर्वजों की धरोहर समझ कर इसे बनाए रखना आप सभी का दायित्व है।

Sidhi news:श्री पाण्डेय द्वारा प्रदूषण सहित वनों से मिलने वाले शुद्ध वातावरण व वन्य जीवों की सुरक्षा एवं वनों का महत्व बताते हुए अन्य छोटी छोटी जानकारियां दी गई तथा जंगल में पेड़ों की पहचान कराते हुए बाघ के पग चिह्नों को दिखाया गया। छात्र-छात्राओं को जंगल का भ्रमण करते हुए उन्हें जानवरो की प्रतिक्रिया के संबंध में जानकारी दी गई तथा जंगल में लगाए जाने वाले कैमरे के माध्यम से वन्य प्राणियों की गणना के संबंध में जानकारी दी गई। जंगल भ्रमण के उपरांत उपस्थित छात्र-छात्राओं की सामान्य ज्ञान की परीक्षा आयोजित कर वन, वन्य जीव, जलीय जीव तथा अभ्यारण्य से संबंधित वस्तुननिष्ठ प्रश्न पूछे गए। तदोपरांत दोपहर में सभी उपस्थित जनों को स्वादिष्ट भोजन कराने के बाद चित्रकला व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा प्रर्यावरण से संबंधित गजल, भजन, कविता, लोकगीत की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। जिसमें प्रथम, द्वतिय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं सभी छात्राओं को प्रसस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया एवं वनों की रक्षा, वन्य जीवों की सुरक्षा, वृक्षारोपण तथा पर्यावरण को बचाने सभी को शपथ दिलाई गई। इस दौरान परिक्षेत्र अधिकारी बस्तुआ महाबीर पाण्डेय, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी आनंद सिंह, किशोर सिंह एवन रक्षक जय प्रकाश द्विवेदी, रामलाल अग्निहोत्री, समय लाल द्विवेदी, किशोर कुमार सिंह, श्रवण सिंह, सुप्रीत श्रीवास्तव, गगन सिंह टेकाम, रामभुवन बैगा, फूल चन्द्र बैगा, जगपत सिंह, दिनेश टेकाम, वरूणेन्द्र शुक्ला, रवी सिंह, प्रभारी प्राचार्य राकेश मिश्रा, शिक्षक देवेन्द्र सिंह, पुष्पेन्द्र तिवारी, रजनी सिंह, आंचल सिंह खास सहित परिक्षेत्र अंतर्गत के सभी सुरक्षा श्रमिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित जनों का परिक्षेत्र अधिकारी महाबीर पाण्डेय द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment