Sidhi news:अवैध खनन प्रकरणों पर कार्रवाई से राजस्व संग्रह में उल्लेखनीय वृद्धि
120 प्रकरण दर्ज, 68.82 लाख का अर्थदण्ड वसूल
रेलवे परियोजनाओं से 6.70 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्त
Sidhi news: सीधी कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देशन तथा जिला खनिज अधिकारी कपिलमुनि शुक्ला के मार्गदर्शन में जिले में अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण की रोकथाम हेतु खनिज, राजस्व, वन एवं पुलिस अमले द्वारा सघन अभियान निरंतर जारी है।
Sidhi news:दिनांक 21.12.2025 की रात्रि को खनिज, राजस्व एवं वन विभाग के संयुक्त अमले द्वारा ग्राम सेमरिहा, दड़ौर, भदौरा, टिकरी भुमका सहित विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्राम भदौरा से अवैध रेत उत्खनन/परिवहन में संलिप्त ट्रैक्टर क्रमांक MP53-7613 को नियमानुसार जप्त कर पुलिस चौकी टिकरी में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया। वहीं ग्राम सेमरिहा में अवैध उत्खनन की रोकथाम हेतु नदी तक पहुंच मार्ग पर गड्ढा खोदकर मार्ग अवरुद्ध किया गया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान सीधी बायपास मार्ग पर अभिवहन पारपत्र में अंकित मात्रा से अधिक खनिज परिवहन पाए जाने पर वाहन क्रमांक MP17-8003 को जप्त कर थाना जमोड़ी में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया।
Sidhi news:इसी क्रम में दिनांक 23.12.2025 को उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिहावल श्रीमती प्रिया पाठक एवं वन मण्डलाधिकारी श्रीमती प्रीति अहिरवार के निर्देशन में खनिज, राजस्व एवं वन अमले द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम मयापुर एवं डढिया, तहसील बहरी में संचालित विभिन्न क्रेशर आधारित उत्खनन पट्टों एवं भण्डारण स्थलों की जांच की गई। जांच में पाई गई अनियमितताओं के कारण संबंधित क्रेशर संचालकों एवं अनुज्ञप्तिधारियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय है कि ग्राम हथगढ़ एवं ग्राम भेड़रहाई, तहसील मड़वास में स्वीकृत भण्डारण अनुज्ञप्ति एवं उत्खनन पट्टों के निरीक्षण उपरांत संतोषजनक जवाब प्रस्तुत न किए जाने पर कलेक्टर द्वारा उन्हें निरस्त किया गया है। इसके अतिरिक्त ग्राम मयापुर, तहसील बहरी में निरीक्षण के दौरान चार अलग-अलग स्थलों पर खनिज रेत का अनाधिकृत भण्डारण पाए जाने पर लगभग 571 घनमीटर रेत जप्त की गई तथा संबंधित भूमिस्वामियों एवं भण्डारणकर्ताओं के विरुद्ध म.प्र. खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया।
Sidhi news:जिले में प्रगतिरत रेल परियोजना में प्रयुक्त गौण खनिजों हेतु रेलवे संविदाकारों द्वारा दिसम्बर माह में 2.39 करोड़ रुपये तथा अब तक मुरूम/मिट्टी मद में कुल 6.70 करोड़ रुपये शासकीय कोष में जमा कराए गए हैं। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 में अब तक अवैध उत्खनन के 12, अवैध परिवहन के 98 एवं अवैध भण्डारण के 10, कुल 120 प्रकरण दर्ज किए जाकर लगभग 68.82 लाख रुपये शासकीय कोष में जमा कराए जा चुके हैं।
दिनांक 23.12.2025 को आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक में संचालक, संचालनालय भूविज्ञान एवं खनिकर्म, मध्यप्रदेश, भोपाल द्वारा जिले में चलाए जा रहे सघन अभियान एवं राजस्व संग्रहण की सराहना करते हुए कलेक्टर सीधी एवं विभागीय अमले को प्रोत्साहित किया गया तथा अन्य जिलों को भी सीधी जिले के अनुरूप कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
Sidhi news:उल्लेखनीय है कि दिनांक 13.11.2025 को बघवार वन नाका के पास खनिज रेत का अवैध परिवहन कर रहे वाहन क्रमांक MP18-5325 को जप्त करने के दौरान वाहन चालक व अन्य व्यक्तियों द्वारा खनिज अमले से धक्का-मुक्की कर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए वाहन सहित फरार होने का प्रयास किया गया था। बाद में पुलिस द्वारा उक्त वाहन को वाहन स्वामी के निवास से जप्त कर अग्रिम कार्यवाही की गई। कलेक्टर द्वारा वाहन स्वामी पर 4,46,000 रुपये (चार लाख छियालीस हजार रुपये) का अर्थदण्ड अधिरोपित कर वसूल किया गया है।
जिले के विभिन्न क्षेत्रों से प्राप्त हो रही अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण संबंधी शिकायतों पर कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार सतत एवं कठोर कार्यवाही जारी है।
