---Advertisement---

Sidhi news:गणेश स्कूल में धूमधाम से मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:महिलाओं में अपरिमित शक्ति और क्षमताएं हैं विद्यमान : डॉ. महेंद्र

Sidhi news:सीधी। श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पड़रा में शनिवार को प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी व प्रधानाध्यापिका माएमा सिमन्स के कर कमलों द्वारा मां सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। इस मौके पर महिला सदस्यों ने सबसे पहले केक काटा और एक दूसरे को शुभकामनाएं दी।

प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी ने महिला दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महिलाओं का समाज की उन्नति में अमूल्य योगदान है। महिलाओं में अपरिमित शक्ति और क्षमताएं विद्यमान हैं। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देकर ही हम महिलाओं को सच्चा सम्मान दे सकते हैं। इस शुभ अवसर पर विद्यालय की महिला शिक्षकों व महिला कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।

Sidhi news:महिला दिवस कार्यक्रम के तहत प्रधानाध्यापिका माएमा सिमन्स ने महिला सदस्यों को पुष्पगुच्छ प्रदान कर महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि महिला सशक्तिकरण वर्तमान समाज की महती आवश्यकता है। महिलाओं ने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी शक्ति और शौर्य का जो लोहा मनवाया है, वह समाज के लिए अनुकरणीय है। शिक्षिका अर्चना मिश्रा ने समस्त स्टाफ सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में महिला शिक्षकों अन्वेषा डे, सुदीपा सिंह, स्वेता तिवारी, दीपिका शुक्ला, भानवी सिंह, शुभांगना द्विवेदी, उमा पाण्डेय, वरुण मिश्रा, भारती सिंह, अर्चना पटेल, रश्मि सिंह, अंकिता सेन, दीपिका सिंह, गगन सिंह, सुप्रिया बनर्जी, मधु तिवारी, शालिनी श्रीवास्तव, साधना शर्मा, प्रवीना चौरसिया एवं नाज़िया बानों के साथ बड़ी संख्या में पुरुष शिक्षकों की उपस्थिति सराहनीय रही।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment