संवाददाता अविनय शुक्ला (7723041705)
Sidhi news: कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी स्वरोचिष सोमवंशी द्वारा आदेश जारी कर त्यौहारों के दौरान दुकानदारों द्वारा बिक्री किये जाने वाली मिलावटी मिठाइयों एवं अन्य खाद्य सामग्रियों के जाॅच तथा दुकानों का औचक निरीक्षण किये जाने के लिए जाॅच दल गठित किया गया है।
जारी आदेशानुसार जाॅच दल के अध्यक्ष अनुविभागीय दण्डाधिकारी होंगे। इसी प्रकार मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सदस्य तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी सदस्य सचिव होंगे।
Sidhi news: उपरोक्त जाॅच दल द्वारा समस्त दुकानों/प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण कर उपलब्ध मिठाइयों/समस्त खाद्य सामग्रियों की सेम्पलिंग कराकर नमूना जाॅच कराकर दोषी पाये जाने वाले संचालकों पर कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करेंगे। जाॅच दल में शामिल खाद्य सुरक्षा अधिकारी कार्यालय उपसंचालक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन जिला सीधी द्वारा प्रति दिवस अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं जाॅच दल से समन्वय स्थापित कर उनके निर्देशन में जाॅच कार्यवाही सुनिश्चित की जावेगी एवं प्रति दिवस का प्रतिवेदन समक्ष में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे।