---Advertisement---

Sidhi news:स्टाफ की कमी से जूझ रहा आईटीआई केंद्र मझौली

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:प्रशिक्षण कार्य न होने से प्रगति हो रही प्रभावित आवासीय व्यवस्था के आभाव में भटक रहे छात्र

Sidhi news:सीधी। एक तरफ जहां 10वीं 12वीं पास छात्र/छात्राओं को व्यावसायिक एवं रोजगारोंमुखी बनाने के लिए करोड़ों रुपए के लागत से तहसील मुख्यालय मझौली में आईटीआई भवन बनाकर प्रशिक्षण संस्थान संचालित किया गया है लेकिन स्टाफ के अभाव से न तो संस्था में अपेक्षित प्रगति हो रही है और ना ही प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को आवासीय सुविधा ही मिल पाती है जिससे संस्था के उद्देश्य की पूर्ति नहीं हो रही है।
संस्था प्राचार्य द्वारा बताया गया कि शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था मझौली का संचालन 2015 से हुआ था उस समय 2015 से 2020 तक मात्र इलेक्ट्रीशियन ट्रेड संचालित था एवं 2021 से अब तक में इलेक्ट्रीशियन, बेल्डर एवं कोपा (कंप्यूटर ऑपरेटर प्रोग्रामिंग असिस्टेंट) ट्रेड संचालित है वहीं पिछले वर्ष सिलाई का ट्रेड भी चालू था लेकिन सीट फुल न होने से उसे बंद कर दिया गया है। संस्था में स्टाफ की बहुत कमी है, बताया गया है कि प्राचार्य वर्ग 1 का एक पद,अधीक्षक का 1 पद, हॉस्टल अधीक्षक के 2, सहायक वर्ग 1 का एक, सहायक वर्ग 3 का एक, कंप्यूटर ऑपरेटर 1 एवं प्रशिक्षण अधिकारी 5 कुल 12 पद रिक्त हैं जिस कारण अपेक्षित प्रगति नहीं हो रही है फिर भी पिछले वर्ष प्रदेश लेवल के परीक्षा परिणाम में टॉप 10 में अपने संस्था से शिवम तिवारी भी शामिल रहे हैं जिन्हें पुरस्कृत किया गया है। वहीं बताया गया कि आवासीय व्यवस्था के लिए छात्र व छात्राओं के लिए अलग–अलग हॉस्टल बने हैं लेकिन स्टाफ के न होने से हॉस्टल का संचालन भी नहीं हो रहा जिससे दूर दराज से आने वाले बच्चों को काफी परेशानी होती है।साइकिल स्टैंड सेड का निर्माण भी जरूरी है। बताया गया कि इलेक्ट्रीशियन ट्रेड 2 वर्ष का होता है जिसमें प्रथम वर्ष में 19 एवं द्वितीय वर्ष में 18 बच्चे, कोपा में 24 एवं बेल्डर में 20 बच्चे प्रशिक्षण ले रहे हैं।

मैकेनिकल ट्रेड संचालित करने की है जरूरत

Sidhi news:संस्था के प्राचार्य एवं प्रशिक्षण ले रहे छात्रों द्वारा कहा गया कि ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के लिए मैकेनिकल ट्रेड जैसे फिटर एवं डीजल ट्रेड संचालित किया जाना जरूरी है क्योंकि इस क्षेत्र में ज्यादा रोजगार की संभावना है वहीं दिनों दिन ड्रोन टेक्नोलॉजी की भी मांग बढ़ रही है इसलिए उसका भी ट्रेड संचालित किया जाना चाहिए। छात्रों ने बताया कि आवासीय व्यवस्था संचालित न होने से दूर दराज से आने वाले छात्रों को शिक्षा अध्ययन के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

इनका कहना हैं।

Sidhi news:यह सही बात है कि स्टाफ की काफी कमी है जिस कारण संस्था में अपेक्षित प्रगति नहीं आ रही है जिसके संबंध में वरिष्ठ कार्यालय को समय-समय पर पत्राचार किया जाता है। विषम परिस्थित में भी परीक्षा परिणाम में हमारे संस्था से एक छात्र प्रदेश लेवल में टॉप टेन में अपना स्थान बनाया है।

एस एल कोल प्राचार्य,
आई टी आई मझौली।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment