Sidhi news:रेल के लिए जेल,28 जनवरी को शंकरपुर भदौरा में जेल भरो आंदोलन
रेलवे इंटरसिटी स्टॉपेज एवं स्टेशन दर्जा की मांग को लेकर होगा सर्वदलीय आंदोलन
Sidhi news:रेलवे इंटरसिटी ट्रेन के स्टॉपेज एवं शंकरपुर भदौरा रेलवे स्टेशन को पूर्ण स्टेशन का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर 28 जनवरी 2026 (बुधवार) को भदौरा रेलवे स्टेशन में जेल भरो आंदोलन आयोजित किया जाएगा। यह आंदोलन सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा। इसके संयोजक आनंद सिंह (ददुआ) है। उनके द्वारा सीधी जिले के सभी जनप्रतिनिधियों से भी इस आंदोलन में शामिल होने की अपील की गई है।
आनंद सिंह (ददुआ) के अनुसार, इससे पूर्व भी इंटरसिटी स्टॉपेज को लेकर कई बार धरना-प्रदर्शन किए गए, लेकिन रेल प्रशासन एवं जिला प्रशासन द्वारा लिखित अथवा मौखिक आश्वासन देने के बावजूद आज दिनांक तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इसी उपेक्षा के चलते एक बार फिर सर्वदलीय एवं गांधीवादी तरीके से जेल भरो आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है।
5000 लोगों की गिरफ्तारी देने का निर्णय
आंदोलन में कुसमी एवं मझौली विकासखंड क्षेत्र से लगभग 5000 लोग स्वेच्छा से गिरफ्तारी देंगे। आंदोलन का उद्देश्य शंकरपुर भदौरा में इंटरसिटी ट्रेन का स्थायी स्टॉपेज तथा शासकीय स्टेशन मास्टर की पदस्थापना कराना है।
स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए रेल सेवा जरूरी
Sidhi news:रेल संघर्ष समिति ने बताया कि कोरोना काल के दौरान क्षेत्र से गुजरने वाली चार पैसेंजर ट्रेनें बंद कर दी गईं, जिससे आज भी लोगों को इलाज के लिए जबलपुर जैसे बड़े शहरों तक पहुंचने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह आंदोलन क्षेत्र की मूलभूत आवश्यकताओं और जनहित से जुड़ा हुआ है।
सभी दलों के नेताओं को आमंत्रण
इस संवेदनशील आंदोलन में सभी राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित किया गया है, जिनकी उपस्थिति की सहमति लगभग प्राप्त हो चुकी है।
जनता से अपील
रेल संघर्ष समिति ने कुसमी एवं मझौली जनपद के समस्त नागरिकों, माताओं-बहनों एवं भाइयों से अधिक से अधिक संख्या में भदौरा रेलवे स्टेशन पहुंचकर आंदोलन को सफल बनाने की अपील की है।
