Sidhi news:जुआरियों से नगदी के साथ लगभग 1 लाख 8 हजार रूपए कीमती मशरुका किया जप्त
Sidhi news:सीधी पुलिस अधीक्षक डॉ रवीन्द्र वर्मा के कुशल निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द श्रीवास्तव एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सीधी गायत्री तिवारी के मार्गदर्शन मे तथा थाना प्रभारी जमोड़ी उनि दिव्य प्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व मे जमोड़ी पुलिस ने ताश के पत्तों के साथ जुआ खेल रहे 05 आरोपियों को हिरासत मे लेकर मामला दर्ज किया है।
Sidhi news:थाना प्रभारी जमोड़ी उनि0 दिव्य प्रकाश त्रिपाठी को बीते दिनांक 23/04/2025 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त प्राप्त हुई कि ग्राम पड़रा दमोदर बस्ती में कुछ लोगों के द्वारा हार जीत की बाजी लगाकर ताश के पत्तों से जुआ खेला जा रहा है। सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी जमोड़ी ने मुखबिर की सूचना की तस्दीक व कार्यवाही पुलिस टीम का गठन कर रावना किया। जो पुलिस टीम मुखबिर द्वारा बताये अनुसार ग्राम पड़रा दमोदर बस्ती में पहुंचकर देखी तो 05 लोग गोलाकार में बैठकर अपने अपने सामने पैसा व ताश की पत्ती रखकर हार जीत की बाजी लगाकर ताश के पत्तों से जुआ खेलते मिले जिनसे नाम पता पूछा तो अपना नाम 1. बालेन्द्र दुबे पिता रामायण दुबे उम्र 39 वर्ष निवासी पड़ा थाना जमोड़ी जिला सीधी, 2. अजय सिंह सेंगर पिता मुरूर सिंह सेंगर उम्र 39 वर्ष निवासी जमोड़ी सेंगरान थाना जमोड़ी जिला सीधी, 3. दिवाकर सिंह चौहान पिता सुजान सिंह चौहान उम्र 25 वर्ष निवासी पटेहरा खुर्द थाना कोतवाली सीधी, 4. गंगा विश्वकर्मा पिता मनबहोर विश्वकर्मा उम्र 65 वर्ष निवासी पड़रा थाना जमोड़ी जिला सीधी, 5. अजय सिंह सेगर पिता स्व. राजबहोरन सिंह सेंगर उम्र 35 वर्ष निवासी पनवार सेंगरान थाना जमोड़ी जिला सीधी का होना बताये जो आरोपीगणों का यह कृत्य थाना 13 जुआ एक्ट के तहत् दण्डनीय पाये जाने से आरोपी गणों के कब्जे से बरामद कुल 7800 रुपये नगद, ताश के 52 पत्ते, 02 अदद मोटरसायकल कीमती 50000 रुपये एवं 05 नग मोबाइल कीमती 50000 रुपये कुल कीमती 107800 रुपये का मशरुका जप्त कर उक्त आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
Sidhi news:कार्रवाई में थाना प्रभारी जमोड़ी उनि0 दिव्य प्रकाश त्रिपाठी, प्रआर0 महाराणा प्रताप सिंह, आर0 सुनील बागरी, के पी सिंह व ललित मिश्रा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।