---Advertisement---

Sidhi news:ढाई वर्ष पूर्व लापता हुई किशोरी को ढूंढ़कर जामोड़ी पुलिस ने किया परिजनों को सुपुर्द

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:सीधी पुलिस अधीक्षक डॉ रवीन्द्र वर्मा के कुशल निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द श्रीवास्तव एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सीधी गायत्री तिवारी के मार्गदर्शन मे उनि दिव्य प्रकाश त्रिपाठी थाना प्रभारी जमोड़ी के नेतृत्व मे अपहृता किशोरी को दास्तांयाब कर वैधानिक कार्रवाई उपरांत परिजनों को सुपुर्द किया हैं।

Sidhi news:थाना जमोडी जिला सीधी मे दिनांक वर्ष 2023 मे एक परिजन ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट लेख कराई की उनकी नाबालिक पुत्री घर से बिना बताये कही चली गई है। जिसकी पता तलाश आस पडोस एवं नाते रिश्तेदारी में किया लेकिन किशोरी का कोई पता नही चला। मामला गंभीर होने के कारण थाना प्रभारी जामोड़ी ने मामला पंजीबद्ध कर किशोरी की पता तलाश की लेकिन उस वक्त किशोरी के सम्बन्ध मे कोई जनकारी नहीं होने पर उस का कोई पता नहीं चल पाया। बीते दिन किशोरी के सम्बन्ध मे जानकारी प्राप्त होने पर किशोरी को ढूंढ़कर परिजनों को सुपुर्द किया गया है।

Sidhi news:कार्यवाही में उनि दिव्य प्रकाश तिपाठी थाना प्रभारी जमोडी, सउनि गोविन्दलाल साकेत, प्र. आर. 244 लल्लू विश्वकर्मा, महिला प्र. आर. 433 किरण मिश्रा, आर. 486 बंशलाल सिंह, आर. 540 सतेन्द्र सिह एव साइबर सेल से आर० प्रदीप मिश्रा की विशेष भूमिका रही ।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment