संवाददाता -: अनिल शर्मा
Sidhi news:सीधी पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कोरी के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द श्रीवास्तव एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी जमोड़ी उप निरीक्षक दिव्य प्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में थाना जमोड़ी पुलिस द्वारा सराहनीय सफलता प्राप्त की गई है। पुलिस टीम ने अथक प्रयास कर एक लापता नाबालिक किशोरी को वांकनेर (गुजरात) से सकुशल दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया है।
घटना का विवरण
दिनांक 14.06.2025 को एक परिजन द्वारा थाना जमोड़ी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उनकी नाबालिक किशोरी घर से लापता है। परिजनों द्वारा आसपास एवं रिश्तेदारों में तलाश करने पर भी कोई सुराग नहीं मिला। रिपोर्ट में यह भी आशंका व्यक्त की गई थी कि कोई अज्ञात व्यक्ति किशोरी को बहला-फुसलाकर ले गया है।
Sidhi news:प्रकरण दर्ज कर थाना प्रभारी द्वारा एक विशेष टीम गठित की गई और लगातार प्रयास किए गए। हाल ही में प्राप्त पुख्ता जानकारी के आधार पर पुलिस टीम वांकनेर (गुजरात) पहुंची और 1400 किलोमीटर दूर से किशोरी को सकुशल दस्तयाब कर थाना जमोड़ी लाया। वैधानिक कार्रवाई उपरांत किशोरी को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
टीम का योगदान
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक दिव्य प्रकाश त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक राजपति, महिला प्रधान आरक्षक कुसुम, तथा आरक्षक के. पी. सिंह की विशेष भूमिका रही।