Sidhi news:पत्रिका में संवाददाता पद पर कार्यरत रहे कुसमी के युवा पत्रकार दिनेश सेन के पिता छोटेलाल सेन का 65वर्ष की आयु में 25मार्च को निधन हो गया। वे कुछ समय से बीमार चल रहे थे।
Sidhi news:उनका इलाज जिला अस्पताल एवं जबलपुर के निजी अस्पताल चल रहा था।हलाकि तबियत कुछ महीनो से सही चल रही थी अचानक 24मार्च को तबियत अस्वस्थ हुयी जिससे नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र मे भर्ती कराया गया जहां आराम महसूस हुआ फिर वापस निज निवास भगवार लाया गया घर मे ही सुबह तबियत बिगडी और घर मे ही उनका निधन हो गया वे अपने पीछे पत्नी,चार पुत्र बहू एवं समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।
Sidhi news:छोटेलाल सेन शिक्षा विभाग के भृत्य पद से सेवानिवृत्त हुए थे। सेवानिवृत्ति के बाद वे घर मे ही अपने पत्नी और पुत्रो के साथ रहते थे। उनका अंतिम संस्कार 25 मार्च मंगलवार को भगवार पंचायत में ही कर दिया गया। उन्हें उनके पुत्र ने मुखाग्नि दी।वही पत्रकार के पित्र शोक पर पत्रकारिता जगत मे शोक की लहर छा गई वरिष्ठ पत्रकार आर बी सिंह,अखिलेश पांडेय, आदित्य सिंह,मनोज पांडेय, हरीश मिश्रा,गंगा नामदेव, दिनेश तिवारी,संतोष तिवारी,अमित श्रीवास्तव,संजय गोस्वामी,बिहारी लाल गु्प्ता संतोष गर्ग सहित अन्य पत्रकारों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए शोक व्यक्त किये हैं ।