Sidhi news:कोदौरा पंचायत में अवैध रूप से चल रहीं कबाड़ की दुकानें

January 30, 2025, 9:58 AM
One Min Read
4 Views
IMG 20250130 095510 News E 7 Live

Sidhi news:सीधी जिले के जनपद सिहावल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कोदौरा मुख्य चौराहा में अवैध रूप से खुलेआम चौराहा पर कबाड़ की दुकानें चल रहा है। कबाड़ के व्यापार पर प्रशासन कभी ध्यान नहीं देता। इसमें दारू खोर की वजह से आपस में जगह-जगह चोरी करेंगे विद्यालयों की खिड़की, किसी घर के समान का चोरी करके इन कबाड़ की दुकानों पर बिक्री करते हैं। प्रशासन इन पर कभी कार्यवाही की हिम्मत नहीं जुटा पाता।

Sidhi news:वहीं जब दुकान दार से जानना चाहा उन्होंने बाहरी में ठेकेदार का नाम बताया क्या ठेकेदार का लाइसेंस बाहरी में मिल जाने से क्या यहां भी चौराहे पर भी कवाड़ की दुकान खोल सकता है। लाइसेंस किसी एक आदमी का व्यापार 10 लोग चला रहे हैं ऐसे में जिला प्रशासन से लेकर स्थानीय प्रशासन के कभी कबाड़ की दुकानों का निरीक्षण और कार्यवाही तक नहीं करता इसीलिए क्षेत्र के आसपास लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं और क्षेत्रीय प्रशासन कभी इंक्लारी तक नहीं करता और जगह-जगह विभिन्न ग्राम पंचायत में दुकान खोलकर खुलेआम कबाड़ का व्यापार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। व्यापारी क्या खबर लगाने के बाद क्या प्रशासन जागेगा या प्रशासन कार्रवाई करेगा या ऐसे ही खुले हम व्यापार चलता रहेगा।

Exit mobile version