---Advertisement---

Sidhi news:बस इस चीज के कारण हुआ कल दिव्यांगता शिविर मे बवाल

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news : एक चीज जिसने पूरे क्षेत्र की बदल दी तस्वीर पूरा रात गहमा गहमीका रहा माहौल

मनोज शुक्ला सीधी – 9589792474

Sidhi news : सीधी जिले का आदिवासी क्षेत्र कुसमी कल पूरे दिन सुर्खियों में रहा है जहां रात भर कुछ ना कुछ घटनाएं होती थी। जहां पूरे खंड स्तरीय सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए थे जहां वे अपनी बातें रख रहे थे। कुछ समय तक ऐसा लगा मानो अधिकारी और नेताओं में जंग छिड़ने ही वाली है लेकिन मामला आखिरकार शांत हो गया।

दरअसल यह पूरा मामला कल शिविर का है जहां शिविर का आयोजन तो किया गया था जिसमें विकलांग प्रमाण पत्र बनवाना था। दूर-दूर से लोग भी आए लेकिन उनका कार्य नहीं हुआ तब ऐसे में जनप्रतिनिधि भी डॉक्टर से बोलने वालों की लोगों का काम करो। लेकिन डॉक्टर ने एल्कोहल का सेवन किया था ऐसा ग्रामीण तथा सरपंच संघ के लोगों के साथ अन्य लोगों ने आरोप लगाया है। इसके बाद मामला गरमाया गया, जहां आज अब शुक्रवार के दिन एक बार फिर से नया मोड़ सामने आया है।

Sidhi news : जहा शुक्रवार के दिन एक ग्रामीण ने जानकारी देते हुए बताया है कि जब शिविर में लंच टाइम हुआ उसके बाद नदी के किनारे डॉक्टर और उनकी टीम आई और यही इस स्थान पर बैठकर अल्कोहल का सेवन भी किया है। जिसकी शिशिया चारों तरफ बिखरी हुई मिली है। हालांकि शीशीया मिलने के बाद उनसे इस बात की पुष्टि नहीं हो रही है कि इनका सेवन डॉक्टर व उनकी टीम ने किया है। लेकिन लोगों ने यह बताया है कि इन बोतलों का उपयोग डॉक्टर की टीम ने नदी के किनारे बीएमओ के कमरे के आगे किया है।

इसके बाद आज मौके पर क्षेत्रीय मीडिया टीम मौके पर पहुंची तब उन्होंने देखा कि आज भी मौके पर सीसीया पड़ी हुई मिली है जो अल्कोहल की है। इन्हीं की वजह से कल पूरा दिन कुसमी में एक अलग ही तरह का रवैया देखा गया।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment