Sidhi news:पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द श्रीवास्तव एवं एसडीओपी चुरहट श्री आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी उप निरीक्षक श्री विवेक द्विवेदी के नेतृत्व में थाना कमर्जी पुलिस ने एक दुष्कर्म के मामले में ₹5000 के इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
विदित हो कि माह अप्रैल 2025 में थाना कमर्जी क्षेत्रांतर्गत एक नाबालिग किशोरी के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। अथक प्रयासों से कमर्जी पुलिस द्वारा किशोरी को दस्तयाब किया गया। पीड़िता के कथनों में सामने आया कि आरोपी शिवेंद्र उर्फ मनोज साकेत पिता रमेश प्रसाद साकेत, उम्र 25 वर्ष, निवासी लालीमाटी द्वारा उसे बहला-फुसलाकर ले जाया गया तथा उसके साथ दुष्कर्म किया गया।
Sidhi news:उक्त प्रकरण में आरोपी फरार चल रहा था, जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ₹5000 के नकद पुरस्कार की घोषणा की गई थी। निरंतर सुराग संकलन व तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आज दिनांक को आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही उपरांत माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
इस संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक विवेक द्विवेदी, सहायक उप निरीक्षक मनोज वर्मा एवं आरक्षक शुभम सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
No Comment! Be the first one.