Sidhi news:तालाब में 10 लाख की लागत से होगी वोटिंग की व्यवस्था
Sidhi news:जिले का चर्चित बजरंग धाम कपुरी कोठार के तालाब सौदर्याकरण एवं तालाब की मेढ़ में बने पार्क व बाटिका के विस्तार के लिए जिला प्रशासन विशेष ध्यान दे रहा है। सीधी कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के द्वारा खनिज प्रतिष्ठान मद से वर्ष 2024-25 बजट में बजरंग धाम कपुरी कोठार के लिए 45 लाख स्वीकृत करने का प्रस्ताव संचालक भौमिक तथा खनिज कर्म मध्य प्रदेश के पास भिजवाया। जिसमें 10 लाख की लागत से दो नाव, फव्वारा, तालाब के चारों ओर लाइट की व्यवस्था, 15 लाख की लागत से अतिथि गृह एवं 20 लाख की लागत से बजरंग धाम में गेट एवं पार्क की व्यवस्था शामिल है। जिला प्रशासन बजरंग धाम कपुरी कोठार के तालाब सौंदर्गीकरण को जिले में मॉडल के रूप में विकसित करने का हर संभव प्रयास कर रहा है। इसी तरीके से जिले के और तालाबों को विकसित करने की योजना तैयार की जा रही है। उक्त तालाब सौंदर्याकरण की चर्चा जिले से लेकर भोपाल तक है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा भी बजरंग धाम को पर्यटन स्थल घोषित कराने के निर्देश दे चुके हैं। रीवा कमिश्नर भी उक्त तालाब का अवलोकन करने के बाद रीवा संभाग में इसी तरह से तालाबों का सौंदर्याकरण कराने के निर्देश जिला सीईओ को दे चुके हैं।
सांसद एवं विधायक मद से प्रस्तावित हैं 5-5 लाख
Sidhi news:जिले के जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के बजरंग धाम कपुरी कोठार के विस्तार के लिए सांसद राजेश मिश्रा के द्वारा तालाब के पिचिंग के लिए 5 लाख एवं चुरहट विधायक पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया के विधायक मद से तालाब सौंदर्याकरण के लिए 5 लाख रुपए लागत के कार्य प्रस्तावित किए गए हैं। श्रीमती सीमा पाण्डेय जनपद सदस्य ने सांसद एवं विधायक चुरहट को पत्र लिखकर बजरंग धाम के विस्तार के लिए राशि देने की मांग की थी। जिस पर सांसद एवं चुरहट विधायक के द्वारा राशि स्वीकृत करने की अनुशंसा की गई है।
इनका कहना है
Sidhi news:बजरंग धाम कपुरी कोठार के तालाब का सौंदर्गीकरण जिले में माडल के रूप में। लिया गया है। बजरंग धाम के विस्तार के लिए जो भी निर्माण कार्यों की आवश्यकता है उसके लिए बजट उपलब्ध कराया जाएगा। बजरंग धाम जैसे जिले में और भी तालाबों का सौंदर्याकरण किया जाएगा।
अंशुमान राज, सीईओ जिला पंचायत सीधी