---Advertisement---

Sidhi news:विद्रोही के जन्मभूमि तितिरा में कवि सम्मेलन संपन्न

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:बघेली के वरिष्ठ कवि धीरेन्द्र त्रिपाठी द्वारा अपने गृह ग्राम लोढ़ौटा रामपुर नैकिन में दिवंगत अनुज द्वय स्व. मुनेंद्र प्रसाद द्विवेदी तथा नागेंद्र प्रसाद द्विवेदी के स्मृति में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें विंध्याचल के आमंत्रित वरिष्ठ कवि पद्मश्री बाबूलाल दहिया, रामनरेश तिवारी निष्ठुर, सुदामा शरद, सोमेश्वर सिंह, डा. राजकरण शुक्ला राज, डॉ. शिव शंकर मिश्र सरस,जगजीवन लाल तिवारी कक्का, सूर्यमणि शुक्ला, हेमराज त्रिपाठी हंस, शिवपाल तिवारी, भास्कर मिश्रा आदि ने काव्य पाठ किया। कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि डॉ. अनूप मिश्रा रहे। अध्यक्षता नगर पंचायत रामपुर नैकिन के पूर्व अध्यक्ष आनंद बिहारी मिश्रा ने किया।

Sidhi news:कार्यक्रम के प्रारंभ में स्थानीय सम्मानित काव्य प्रेमी वरिष्ठ जन भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुधीर शुक्ला, सरपंच गजेंद्र सिंह, जनपद पंचायत सदस्य आलोक शुक्ला, शिक्षक मदन पाल सिंह, योगेंद्र सिंह, अरुण शुक्ला, अक्षय पटेल, बृजबिहारी लाल निगम प्रिंस, कुमुद कुमार शुक्ला ने शाल श्रीफल से आमंत्रित कवियों का सम्मान किया। कवि सम्मेलन का विन्ध्यप्रदेश के वरिष्ठ कवि रामनरेश तिवारी निष्ठुर ने अपने चिर-परिचित अंदाज में हास्य, व्यंग्य तथा मनोरंजन से परिपूर्ण सफल संचालन किया। कवि सम्मेलन में सैकड़ो की तादाद में स्थानीय ग्रामीण जन, सुधी कविता प्रेमियों ने अर्धरात्रि तक काव्य रस पान किया। महिला श्रोताओं की उपस्थित उल्लेख नहीं रही। कवि सम्मेलन के प्रारंभ में सभी कवियों ने विभिन्न प्रदेश के दिवंगत लब्ध प्रतिष्ठित कवि रामाधार विद्रोही जिनका वह गृह ग्राम है। विद्रोही जी का स्मरण करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि डॉ. अनूप शुक्ला के साथ भाजपा के सम्मानित पदाधिकारी डॉ. विक्रम सिंह, प्रमोद द्विवेदी, अभय सिंह बबलू की गरिमामय उपस्थिति रही।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment