---Advertisement---

Sidhi news:केसीएफ चौरसिया 11 टीम ने जीता फाइनल मैच, डायरेक्टर ने दी बधाई

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:कर्म प्रथम चैरिटेबल फाऊंडेशन रायपुर छत्तीसगढ़ भारत संस्था के एमपी अंतर्गत सीधी जिले के कुसमी के केसीएफ चौरसिया 11 टीम जो सिंगरौली जिले के झारा में चल रहे टूर्नामेंट क्रिकेट मैच का फाइनल मुकाबला जीत गयी हैं जिस पर कम प्रथम चैरिटेबल फाउंडेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर बद्री प्रसाद गुप्ता एवं एग्सिक्यूटिव डायरेक्टर अमित श्रीवास्तव ने टीम को बधाई दी है एवं खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Sidhi news:बताते चले कि 13मार्च को फाइनल मुकाबला पुष्पा 11 झारा सिंगरौली वर्सेस KcF- चौरसिया 11 कुसमी के मध्य क्रिकेट मैच खेला गया जिसमें KCF चौरसिया 11 कुसमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय ली और 15 ओवर में मात्र 117 रन ही बना सके आठ विकेट खोकर जिसमें दिनेश सिंह की 30 रन एवं अतुल पटेल की 48 रनो की शानदार बैटिंग के चलते सम्मान जनक स्कोर तक पहुँच गयी जवाब मे 118 रनो का पीछा करने उतरी पुष्पा 11 सिंगरौली की टीम 113 रन मे अपने 10 विकेट खोकर आल आउट हो गयी और KCF-चौरसिया 11 कुसमी ने 4 रनो से फाइनल मुकाबला अपने नाम किया वही फाइनल मैच के हीरो रहे गोलू गुप्ता ने सानदार 4 विकेट लेकर मैन ऑफ द सीरीज अपने नाम किया और विजेता ट्रॉफी एवं 11000 रुपये की इनामी राशि ग्राम पंचायत सरपंच एवं जिला अध्यक्ष के हाथो प्राप्त किया फाइनल मुकाबला जीतने से कुसमी क्षेत्र मे हर्ष का माहौल देखा गया एवं खिलाडियो को संस्था एवं कुसमी बासियो ने मुख मीठा कराकर होली की शुभकामनाऐ दी है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment