संवाददाता अनिल शर्मा
Sidhi news:सीधी पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव एवं एसडीओपी चुरहट आशुतोष द्विवेदी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी रामपुर नैकिन सुधांशु तिवारी के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी खड्डी सहायक उप निरीक्षक नीरज साकेत को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम रकेला निवासी एक महिला अपने घर के सामने अवैध नशीली कफ सिरप की बिक्री कर रही है.
Sidhi news:सूचना पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुँचकर घेराबंदी कर छापामार कार्यवाही की।पुलिस को देखकर आरोपिया सुनीता गौतम भागने का प्रयास करने लगी, जिसे महिला आरक्षक द्वारा पकड़ लिया गया।
तलाशी के दौरान आरोपिया के कब्जे में रखी बोरी से 12 कार्टन (कुल 300 शीशियाँ) Eskuuf Syrup (Codeine Phosphate 100ml) बरामद हुईं, जिनकी कुल अनुमानित कीमत ₹63,360/- आँकी गई।
बरामद मादक पदार्थ को विधिवत जप्त करते हुए आरोपिया सुनीता गौतम (पत्नी रमेश गौतम, निवासी रकेला) के विरुद्ध धारा 8, 21, 22, 29 NDPS एक्ट एवं धारा 5/13 ड्रग कंट्रोल एक्ट, 1949 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
प्राथमिक पूछताछ में आरोपिया ने बताया कि उक्त सिरप उसका लड़का लाकर देता था और पुलिस की कार्यवाही से बचने के लिए उससे बिक्री करवाई जाती थी। स्रोत एवं आपूर्ति श्रृंखला की खोज में पुलिस टीम सक्रिय है।
खड्डी पुलिस द्वारा अवैध नशा विक्रेताओं के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में यह कार्यवाही की गई, ताकि क्षेत्र में यह स्पष्ट संदेश जाए कि नशे के कारोबारियों को किसी भी कीमत पर पनपने नहीं दिया जाएगा।
*कार्यवाही में योगदान*
Sidhi news:निरी0 सुधांशु तिवारी (थाना प्रभारी रामपुर नैकिन), स.उ.नि. नीरज साकेत (चौकी प्रभारी खड्डी), म.प्र.0आर0 सरोज रावत, आर. रविंद्र सिंह, प्रकाश सिंह, विवेक सिंह, म.आर. अंजली सिंह, सैनिक कृष्णकुमार पांडे, राजबहोर द्विवेदी एवं साइबर सेल सीधी के आर. प्रदीप मिश्रा का उल्लेखनीय योगदान रहा।
