Sidhi news:सीधी पुलिस अधीक्षक डॉ रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द श्रीवास्तव व एसडीओपी चुरहट श्री आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी रामपुर नैकिन के नेतृत्व में चौकी प्रभारी खड्डी सहायक उप निरी0 नीरज साकेत व टीम नें गुमशुदा नाबालिक किशोरी को दिल्ली से दस्तयाब कर वैधानिक कार्रवाई उपरांत परिजनों को सौंप दिया है।
Sidhi news:चौकी खड्डी अंतर्गत निवासी एक व्यक्ति नें चौकी खड्डी में दिनांक 26.03.2025 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि उनकी नाबालिक लड़की घर से बिना बताये कहीं चली गई है। रिश्तेदरी नातेदारी में पता करने पर कही कोई जानकारी नहीं मिल रही है। लगता है कोई अज्ञात व्यक्ति मेरी नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर भगा लें गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर चौकी खड्डी में धारा 137(2) बीएनएस का मामला कायम कर विवेचना में लिया गया एवं गुमशुदा किशोरी की पता तलाश की गई जो उस वक़्त नहीं मिली किन्तु खड्डी पुलिस लगातार पता तलाश करती रही। हाल ही में जानकारी प्राप्त होने पर गुमशुदा को दिल्ली से दस्तयाब कर वापस चौकी खड्डी लाकर वैधानिक कार्रवाई उपरांत परिजनो के सुपुर्द किया गया है।
Sidhi news:उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी सउनि नीरज साकेत, सउनि आर डी साकेत,आर. लेखराज पटेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।