Sidhi news:ट्रेक्टर मय गिट्टी लदी ट्राली किया जप्त
Sidhi news:सीधी पुलिस अधीक्षक डा रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव एवं एसडीओपी चुरहट आशुतोष द्विवेदी के कुशल मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी रामपुर नैकिन के नेतृत्व में चौकी प्रभारी खड्डी नीरज साकेत एवं टीम ने अवैध रूप से खनिज सम्पदा गिट्टी का परिवहन करने वाले आरोपी के कब्जे से ट्रेक्टर मय गिट्टी लदी ट्राली जप्त करते हुए अपराध दर्ज किया है।
Sidhi news:चौकी प्रभारी खड्डी सहायक उप निरी नीरज साकेत को बीते दिनाक 04/03/25 को मुखबिर व्दारा सूचना मिली कि ग्राम भुईयाडोल में एक ट्रैक्टर अवैध रूप से गिट्टी लोड करके भुईयाडोल से खड्ड्री आ रहा है सूचना पर चौकी प्रभारी नें हमराह स्टाफ लिया एवं मुखबिर के सूचना कि तस्दीक व कार्रवाई हेतु रवाना हुए एवं भुईयाडोल पहुंचे जो एक ट्रैक्टर भुईयाडोल में आते दिखा जिसे रोककर देखा गया ट्रैक्टर की ट्राली में आधी टाली 40 एम एम गिट्टी लोड पाई गई ट्रैक्टर चालक से नाम पता पूछा तथा गिट्टी परिवहन करने हेतु वैध कागजात टी पी चाही गई जो अपना नाम राजाराम गौतम पिता मुन्नी लाल गौतम उम्र 25 वर्ष नि. भुईयाडोल का रहने वाला बताया तथा गिट्टी परिवहन से संबंधित व ट्रैक्टर का कोई कागजात नहीं पेश किया जिसपर चालक राजाराम गौतम वाहन स्वामी मुन्नीलाल गौतम के विरूद्ध धारा 303(2), 317 (5) बी एन एस व 4/21 खान खनिज अधि का पाये जाने से आरोपी चालक राजाराम गौतम के कब्जे से ट्रैक्टर जिसमे आधी टाली 40 एम एम की गिट्टी आरोपी चालक के कब्जे से जप्त कर चौकी लाया गया एवं मामला कायम कर विवेचना में लिया गया है।
Sidhi news:समस्त कार्रवाई में चौकी प्रभारी सहायक उप निरी0 नीरज साकेत, प्रधान आर0 संजय सिंह, आर0 प्रकाश सिंह एवं रविंद्र सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।