संवाददाता रजनीश मौर्या
Sidhi news:सरपंच कप क्रिकेट टूर्नामेंट कुसमी सीजन-02 आज का आठवां लीग मुकाबला ग्रामीण 11 थाड़ीपाथर वर्सेस खोखरा लायंस के बीच खेला गया जिसमें ग्रामीण 11 थाड़ीपाथर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवरों में 32 रन बनाकर ऑल आउट हो गई लक्ष्य का पीछा करने उतरी खोखरा लायंस की टीम दो ओवर तीन गेंद में 40 रन बनाकर मैच को जीत लिया और क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया और आज के मैच के हीरो रहे प्रवेश जैसवाल जिन्होंने 25 रन की पारी खेलकर 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके खोखरा टीम के कैप्टन राजभान सिंह ने साथी खिलाडियों को अच्छा खेलने एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और आज के मैच के मुख्य अतिथि रहे कुसमी के पूर्व प्राचार्य dr. A. H अंसारी व्यापारी एकता संघ के अद्यक्ष बद्री प्रसाद गुप्ता एवं उपाध्यक्ष अमित श्रीवास्तव एवं मेड़रा सचिव वंशगोपाल यादव कुसमी पत्रकार रजनीश मौर्या समाज सेवी केमलभान जैसवाल सहित बहुत से आम जन मौजूद रहे अंत मे खोखरा सरपंच राजभान सिंह ने 1000 रुपये कमेटी को सहयोग के रूप मे प्रदान किया कमेटी ने उनका तहे दिल से शुक्रिया किया।