Sidhi news:कोतवाली पुलिस ने लम्बे समय से फरार चल रहे 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष किया पेश

March 21, 2025, 6:58 PM
One Min Read
3 Views
FB IMG 1742563569345 News E 7 Live

Sidhi news:सीधी पुलिस अधीक्षक डॉ. रविन्द्र वर्मा के कुशल निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती गायत्री के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरी पुष्पेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने लम्बे समय से फरार चल रहे स्थाई वारंटी 05 आरोपियो के वारंट को तामील करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।

Sidhi news:आज दिनांक 21.03.2025 को थाना प्रभारी कोतवाली निरी0 पुष्पेंद्र मिश्रा ने लम्बे समय से फरार चल रहे आरोपियों के धर पकड़ हेतु कोतवाली पुलिस की टीमें गठित कर रवाना की जो, आरोपी – 1. रामलाल साकेत पिता पप्पू साकेत निवासी जमोड़ी खुर्द थाना जमोड़ी, 2. रामलाल साहू पिता सीताराम साहू निवासी ग्राम बोदरहा, 3. जीतू बड़वानी पिता अर्जुन बड़वानी निवासी जामा मस्जिद के पीछे थाना कोतवाली, 4. बीनू रावत पिता भल्लू रावत निवासी कोटहा थाना कोतवाली, 5. अनिल जायसवाल पिता रामधारी जायसवाल निवासी रामगढ़ थाना कोतवाली को गिरफ्तार कर थाना लाई। उक्त पांचो आरोपियों के विरुद्ध वर्ष 2017,2018 में पृथक पृथक आपराधिक मामले दर्ज किये गए थे जो अपराध करने बाद से ही फरार हो गए थे। आज दिनांक 21.03.25 को थाना प्रभारी कोतवाली को उक्त आरोपियों के सम्बन्ध में मुखबिर द्वारा जानकारी प्राप्त होने पर कोतवाली पुलिस की टीमें रावना कर उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई उपरांत आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

Exit mobile version