Sidhi news:सीधी पुलिस अधीक्षक डॉ रवीन्द्र वर्मा के कुशल निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द श्रीवास्तव एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सीधी गायत्री तिवारी के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी कोतवाली निरी0 पुष्पेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने, पुलिस सीसीटीव्ही कैमरे के जरिये लूट को अंजाम देने वाले दो विधि विरुद्ध बालकों को हिरासत में लेकर लूट का शत प्रतिशत मशरुका किया बरामद
Sidhi news:थाना कोतवाली में बीते दिनांक 03.04.2025 को फरियादी दिलेन्द्र यादव पिता रामपाल यादव उम्र 25 वर्ष निवासी भितरी थाना बहरी ने थाना कोतवाली में मौखिक रिपोर्ट लेख कराया की मैं ग्राम भितरी थाना बहरी का निवासी हूँ। छत्तीसगढ़ रतनपुर मे गाड़ी चलाता हूँ दिनांक 31.03/ 01.04. 2025 की दरमियानी रात मैं रतनपुर से अपने गांव भितरी के लिये आ रहा था रात्रि करीबन 2.40 बजे अस्पताल चौराहा के आगे पेट्रोल पम्प के सामने सीधी मे बस से उतरा गांव तरफ जाने के लिये वाहन का इंतजार कर रहा था तभी मोटर सायकल मे दो व्यक्ति आये और मार पीट कर जबरदस्ती मेरा मोबाइल टेक्नो स्पार्क कम्पनी का लूट कर भाग गये मोटर सायकल का नम्बर मैं नहीं देख पाया। वहां से मै लिफ्ट लेकर अपने घर सुबह गया और पूरी घटना अपने माता पिता को बताया फिर मेरे माथे मे चोंट थी मै डाक्टर को दिखाने चला गया था दवाई पट्टी कराकर वापस घर आ गया। दिनांक 02.04.2025 को अपने फोनपे के माध्यम से बैंक स्टेमेन्ट चेक किया तो देखा 01.04.2025 को ही अलग अलग समय पर अलग अलग फोनपे से लगभग 59000 रूपये मेरे खाते से निकल गये है तब मै पूरी घटना अपने परिजनों को बताया फिर आज रिपोर्ट करने आया हूँ जिन लड़कों ने मेरा मोबाइल लूटा था उन्ही के द्वारा फोनपे के माध्यम से मेरे खाते से 59000 रूपये निकाल लिये है। घटना की सूचना थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा पुलिस अधीक्षक को दी गई जिस पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल मामला कायम कर एक टीम गठित कर सीसीटीव्ही कंट्रोल रूम जाकर फुटेज देखकर आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जो थाना प्रभारी कोतवाली ने उप निरी0 विवेक द्विवेदी के नेतृत्व मे टीम का गठन किया एवं त्वरित रूप सीसीटीव्ही कंट्रोल से फुटेज प्राप्त कर वैधानिक कार्रवाई हेतु रवाना किया। पुलिस ने अविलम्ब पुलिस सीसीटीव्ही कण्ट्रोल पहुँच कर घटना का वीडियो चेक किया जाकर घटना की तस्दीक कर सीसीटीव्ही के माध्यम से संदिग्धों की पहचान की जाकर मुखबिर तंत्र सक्रिय कर चंद घंटो के भीतर ही दो संदिग्ध बालकों को वैधानिक तरीके से हिरासत मे लिया जाकर पूछताछ की गई जो अपराध स्वीकार करते हुए अलग अलग जगह से निकाले गए पूरे 59 हजार रूपए पुलिस को जप्त करवाये तथा मोबाइल तोड़ कर फेक देना बताये जिसके पश्चात वैधानिक कार्रवाई उपरांत दोनों विधि विरुद्ध बालकों को बाल न्यायालय में पेश किया गया है।
Sidhi news: समस्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरी0 पुष्पेंद्र मिश्रा, उनि विवेक द्विवेदी , प्रधान आर0 रण बहादुर सिंह, आर0 शांतनु मिश्रा, एवं चालक प्रधान आर0 अशोक बहरोलिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।